गुरुग्राम में युवती से साल में सात बार रेप, DGP को SIT गठित करने की सिफारिश

चंडीगढ़। गुरुग्राम में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में डीजीपी को एसआईटी गठित करने की सिफारिश कर दी है। महिला आयोग की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए विज्ञप्ति जारी की है। 7 पुरुषों द्वारा बलात्कार और यौन उत्पीड़न मामलों में पुलिस महानिदेशक हरियाणा को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस आशय की सिफारिश भी महिला आय़ोग ने कर दी है।
आयोग को अवगत कराया गया कि 20 वर्षीय युवती द्वारा गुरुग्राम जिले में पिछले 1 वर्ष में सात पुरुषों द्वारा अलग- अलग बार बलात्कार व यौन उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सात एफआईआर गुड़गांव के सात विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कराई गई है। आयोग ने कमिश्नर पुलिस, गुरुग्राम को पत्र लिखते हुए अभी तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी I इसी दौरान 24 अक्तूबर 2021 को फिर से इसी महिला द्वारा एक अन्य पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न और बलात्कार की एफआईआर दर्ज की गयी I कुछ सामाजिक रूप से जागरूक नागरिकों द्वारा एक विस्तारपूर्वक शिकायत आयोग को भेजी गई है I
आयोग ने पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी.के अग्रवाल को पत्र जारी करते हुए इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन करने बारे दिशा निर्देश व सिफारिश भेजी है I आयोग ने एसआईटी में एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता व एक पुरुष पुलिस अधिकारी सह-अध्यक्ष और 3 अन्य अधिकारी शामिल करने के निर्देश हैं, ताकि इस मामले की पूरी जांच हो सके। इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, ग्रह मंत्री व पुलिस आयुक्त गुरुग्राम को भेजी गई है I
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS