तांत्रिक क्रिया की भेंट चढ़ी 9वीं कक्षा की छात्रा ! घर में फांसी पर लटका मिला शव

करनाल जिले के तरावड़ी कस्बे में वार्ड नम्बर 5 में रहने वाली 15 वर्षीय तन्नू ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार छात्रा तन्नू घर पर अकेली थी। उसके पिता जगबीर ने बताया कि बुधवार को वह मजदूरी का काम करने गया हुआ था तन्नू की मां भी खेतों में काम करने गई हुई थी। जब परिवार के सदस्यों ने घर पर आकर देखा तो तननू एक कमरे में पंखे से बंधी चुनी से लटकी हुई थी। तुरंत इसकी सूचना तरावड़ी थाना पुलिस और एफएसएल टीम को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
पुलिस की देखरेख में पंखे से लटके शव को नीचे उतारा गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक तन्नू के शव को वीरवार पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस को दी शिकायत में लडक़ी के पिता जगबीर ने बताया कि इससे पहले भी उनके परिवार में इसी साल दो मौत हो चुकी है। सभी मौत तांत्रिक विधा के तरीके से उसके सगे भाई प्रीतम, राजेश और प्रीतम की पत्नी प्रेमवती तथा राजेश की पत्नी माया ने करवाई हैं। आरोप है कि पहले भी यह सभी मान चुके हैं कि उन्होंने अपने लिए यह तांत्रिक बुलाया था और यह तात्रिंक कई बार इनके पास आ चुका है। इन्होंने ही उसकी बेटी तन्नू को फांसी लेने के लिए मजबूर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS