अंबाला : नौवीं कक्षा की छात्रा ने चुन्नी से फंदा लगाकर दी जान, परिजन गए थे बाहर

अंबाला : नौवीं कक्षा की छात्रा ने चुन्नी से फंदा लगाकर दी जान, परिजन गए थे बाहर
X
छात्रा के माता-पिता अपने छोटे बेटे को साथ लेकर किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह घर पहुंचे तो उनकी बेटी घर के दरवाजे के बीच में चुन्नी के फंदे से लटकी हुई मिली।

अंबाला। अंबाला शहर की सोनिया कॉलोनी की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी ने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पांच नंबर चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को सोनिया कॉलोनी की एक 14 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस दौरान वह बच्ची घर में अकेली थी।

उसके माता-पिता अपने छोटे बेटे को साथ लेकर किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह घर पहुंचे तो उनकी बेटी घर के दरवाजे के बीच में चुन्नी के फंदे से लटकी हुई मिली। इस घटना के तुरंत बाद वह उस बच्ची को सिटी नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची ने यह कदम क्यों उठाया गया। इन कारणों का बिलकुल भी पता नहीं चला। वह बच्ची जलबेड़ा रोड स्थित सूर्या स्कूल के नौवीं कक्षा की छात्र थी। बच्ची का पोस्टर्माटम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है।

Tags

Next Story