Accident In Sonipat : स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रही छात्रा को निजी स्कूल बस ने कुचला, मौके पर ही मौत

हरिभूमि न्यूज़.सोनीपत
सोनीपत-खरखोदा सड़क मार्ग पर नई अनाज मंडी के सामने तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार निजी स्कूल बस की चपेट में आने से दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समस्तीपुर बिहार हाल में लहरा डा गांव निवासी राकेश ने बताया उसकी 9 वर्षीय बेटी निशा शहर के सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती है । मंगलवार सुबह स्कूल में जाने के लिए वह सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार श्री नवीन पब्लिक स्कूल कि बस की चपेट में आ गई। हादसे में बस का पहिया उसकी बेटी के सिर के ऊपर से होकर गुजर गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक हस्पताल में पहुचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS