ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, किताब लेने जा रही थी मानसी

ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, किताब लेने जा रही थी मानसी
X
मानसी कॉलेज की लाइब्रेरी से किताबें लाने के लिए निकली थी। कॉलेज के पास रेलवे लाइन पार करते समय दिल्ली से सोनीपत स्टेशन पर आ रही स्पेशल वर्कमैन ट्रेन की चपेट में आ गई।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

दिल्ली से अंबाला रेलमार्ग पर हिंदू कन्या कालेज के पास ट्रेन की चपेट में आने से बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार को रेलवे लाइन पार करते समय हुआ। हादसे की सूचना स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को जी। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जीआरपी के जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि गांव लल्हेड़ी निवासी मानसी हिंदू कन्या कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। छात्रा के पिता गोवर्धन ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी बृहस्पतिवार सुबह कॉलेज की लाइब्रेरी से किताबें लाने के लिए निकली थी। कॉलेज के पास रेलवे लाइन पार करते समय दिल्ली से सोनीपत स्टेशन पर आ रही स्पेशल वर्कमैन ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

Tags

Next Story