बसों की मांग को लेकर छात्राएं उतरीं सड़क पर, लघु सचिवालय के सामने किया प्रदर्शन

बसों की मांग को लेकर छात्राएं उतरीं सड़क पर, लघु सचिवालय के सामने किया प्रदर्शन
X
छात्राओं का कहना है कि लोकल रूट पर उन्हें शिक्षण संस्थानों तक बस सेवा नहीं मिलती है जिस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नया बस अड्डा बाहर बन गया है जिसके चलते सिटी बस सेवा भी उन्हें नहीं मिल पा रही है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जींद में स्कूलों व कॉलेजों को जाने वाले छात्राओं का गुस्सा फूटा पड़ा। उन्होंने सड़क पर उतरकर डीसी दफ्तर तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा शिक्षण संस्थानों में आने के लिए बस सेवाएं नहीं मिल रही।

छात्राओं का कहना है कि लोकल रूट पर उन्हें शिक्षण संस्थानों तक बस सेवा नहीं मिलती है जिस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नया बस अड्डा बाहर बन गया है जिसके चलते सिटी बस सेवा भी उन्हें नहीं मिल पा रही है। 90 प्रतिशत छात्र बसों से सफर करके शिक्षण संस्थान आते है लेकिन फिर भी उन्हें सुविधा उपलब्ध नहीं है।

वहीं छात्राओं ने कुछ दिन पहले बस सेवा की मांग कर छात्रों पर लाठीचार्ज और दर्ज मुकदमों को लेकर भी रोष जताया और चेतावनी देते कहा कि अगर छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं हुए तो बड़ा प्रदर्शन होगा। छात्राओं ने कहा आज डीसी से समस्या के समाधान के लिए मिलने आई है और इसके बाद सभी को एकजुट करने के लिए आवाज उठाई जाएगी।

Tags

Next Story