इयरफोन बना डेथ फोन : तेज आवाज में गाने चलाकर ट्रैक पर चल रही थी युवती, पीछे से मौत बनकर आई ट्रेन

इयरफोन बना डेथ फोन : तेज आवाज में गाने चलाकर ट्रैक पर चल रही थी युवती, पीछे से मौत बनकर आई ट्रेन
X
मृतका 21 वर्षीय मोनिका बीकॉम पास थी और बिशन स्वरुप कॉलोनी स्थित आधार सेवा केंद्र पर नौकरी करती थी।

पानीपत ( panipat ) में एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के समय युवती अपने कानों में इयरफोन ( earphones ) लगाए हुए थी और तेज आवाज में गाने चलाकर रेलवे ट्रैक ( railway track ) पर चल रही थी। इसके चलते वह ट्रेन का सायरन नहीं सुन पाई और काल का ग्रास बन गई।

जानकारी के अनुसार मृतक 21 वर्षीय मोनिका निवासी काबडी रोड के पिता जोगिंद्र ने बताया कि वह मूल रुप से मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) का निवासी है और 25 सालों से वह पानीपत में काबड़ी रोड पर रहता है। वह सब्जी विक्रेता है और उसके दो बेटियां व दो बेटे हैं। उनकी मृतक बेटी मोनिका बीकॉम ( bcom ) पास थी और बिशन स्वरुप कॉलोनी स्थित आधार सेवा केंद्र पर नौकरी करती थी। उन्होंने बताया कि मोनिका रोजाना घर से सुबह करीब 9 बजे काम के लिए निकलती थी।

वह रोजाना असंध पुल के नीचे से ही गुजरती थी। वहीं शनिवार को वह गरीब रथ ट्रेन ( Garib Rath Train ) की चपेट में आने से काल का ग्रास बन गई। इधर, जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद मोनिका का शव उसके परिजनों को सौंप कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।






Tags

Next Story