हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार : अवैध संबंधों में बाधा बनने पर प्रेमिका के पति का मर्डर, शातिर तरीके से दिया था अंजाम

हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार : अवैध संबंधों में बाधा बनने पर प्रेमिका के पति का मर्डर, शातिर तरीके से दिया था अंजाम
X
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी व मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग था। इस बात का पति धर्मबीर को पता चल गया था, जिस कारण आरोपी धर्मबीर को रास्ते से हटाना चाहता था।

तरावड़ी ( करनाल )

सीआईए टीम ने तरावड़ी के एक युवक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना तरावड़ी में दी शिकायत में ओमवीर पुत्र ईलमचंद वासी वार्ड नम्बर 7 दयानगर तरावड़ी ने बताया था कि उसके भाई धर्मबीर को 31 जुलाई को सोनू ने फोन करके तरावड़ी टी-प्वाईंट पर बुलाया था। जिसके कुछ समय बाद धर्मबीर का फोन बंद आने लगा। उन्होंने धर्मबीर की तलाश की लेकिन वह कहीं पर भी नही मिला। इसके बाद 4 अगस्त को धर्मबीर का शव जानी गांव के पास नहर में मिला जिसके हाथ, पैर व गर्दन बंधी हुई थी।

मामले की तफ्तीश निरीक्षक मोहनलाल इंचार्ज सीआईए टू को सौंपी गई। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सोनू निवासी मोतीनगर करनाल को जुंडला से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी व मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग था। इस बात का धर्मबीर को पता चल गया था, जिस कारण आरोपी धर्मबीर को रास्ते से हटाना चाहता था। आरोपी इससे पहले धर्मबीर की आर्थिक तौर पर मदद करता रहता था। 31 जुलाई को भी आरोपी ने धर्मबीर को आर्थिक मदद करने के बहाने बुलाया था। जिसके बाद आरोपी धर्मबीर को अपने किराए के कमरे सीएचडी सिटी करनाल में लेकर गया और वहां पूर्वनियोजित तरीके से धर्मबीर को कोल्ड ड्रिंक में अधिक मात्रा में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी।

जब धर्मबीर बेहोश हो गया तो आरोपी ने कपड़े से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बड़े ही शातिर तरीके से मृतक धर्मबीर के हाथ, पैर व गर्दन को बांधकर शव को एक कपड़े में गठरी की तरह बांध लिया और 31 जुलाई को रात के समय उचाना के पास नहर में फेंक दिया। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए मृतक का सारा सामान, कपड़े व मोबाइल आदि को भी नहर में फेंक दिया था। यह भी खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी को इस वारदात के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी। आरोपी को कल अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Tags

Next Story