लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने पहले खिलाई नींद की गोली, फिर पेट्रोल डाल जिंदा जला दिया प्रेमी, कारण जान चौक जाएंगे

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच 65 व थाना सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने 10 दिन पहले थाना बीपीटीपी एरिया में मिले व्यक्ति के शव की पहचान करते हुए मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है। मृतक के हुलिए को देखते हुए उसे नाइजीरियन समझा जा रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह शव बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी के रहने वाले पवन का है। पवन के भाई जितेंद्र ने 18 अक्टूबर को थाना शहर बल्लभगढ़ में शिकायत दी थी जिसमें बताया कि उसका भाई पवन एक कोरियर कंपनी में कार्य करता है। 16 अक्टूबर को पवन ड्यूटी के लिए घर से निकला था परंतु वापिस नहीं आया।
जितेंद्र को पवन की एक महिला के साथ दोस्ती के बारे में जानकारी थी। जब उसने महिला को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि वह उसके पास आया था परंतु वह अपना लैपटॉप और गाड़ी उसे छोडक़र शाम को चला गया था। जितेंद्र की शिकायत पर गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की गई। उधर थाना बीपीटीपी की टीम अधजले शव की शिनाख्त में जुटी थी, फरीदाबाद में रह रहे काफी नाइजीरियन से मृतक की शिनाख्त करवाई गई थी जिन्होंने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया था। क्राइम ब्रांच 65 और थाना सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने मामले की जांच में पाया कि थाना बीपीटीपी एरिया में बरामद शव पवन का ही है और तथ्यों के आधार पर पवन की महिला मित्र को काबू कर लिया। आरोपी महिला पंजाब की रहने वाली है और उसका पति फरीदाबाद आईएमटी स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। 2018 में ब्लड कैंसर से उसके मौत हो गई थी।
2019 में पति की जगह आरोपी महिला की नौकरी लगी थी। उसकी मुलाकात पवन से 2019 में ही हुई थी जिसके पश्चात दोनों में प्यार हो गया और दोनों बल्लभगढ़ में लिव-इन में रहने लगे। मृतक पवन आरोपी महिला की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखने लगा जिसका पता महिला को लग गया था। महिला ने इस बात को लेकर पवन पर गुस्सा किया तो उनकी कहासुनी हो गई। महिला ने पवन की हत्या करने की योजना बनाई और हत्या के कुछ दिन पहले उसने एक बोटल में पेट्रोल लाकर रख लिया था। 16 अक्टूबर को महिला ने पवन को नींद की गोली खिला दी और उसे ऑटो में बिठाकर काफी समय तक घूमती रही। रात को वह उसे अपने साथ सेक्टर-75 स्थित सुनसान जगह पर लेकर चली गई और पवन के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। आरोपी महिला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS