विवाहित प्रेमी के गांव पहुंची प्रेमिका, संदिग्ध अवस्था में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत

विवाहित प्रेमी के गांव पहुंची प्रेमिका, संदिग्ध अवस्था में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत
X
युवती ने कुछ समय पहले आरोपित पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था। वहीं, युवती के भाई ने उसके प्रेमी तथा उसके परिजनों पर उसकी बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

थाना अग्रोहा के अंतर्गत आने वाले गांव की रहने वाली एक युवती पहले से विवाहित अपने प्रेमी के असरावां गांव पहुंच गई। दो दिन पहले पहुंची युवती की संदिग्ध अवस्था में जहरीले पदार्थ के सेवन से बेसुध हो गई। युवती को गंभीर अवस्था में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवती ने कुछ समय पहले आरोपित पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था। वहीं, युवती के भाई ने उसके प्रेमी तथा उसके परिजनों पर उसकी बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

अग्रोहा थाना में जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवती के भाई के बयान के आधार पर असरावां निवासी शुभम, उसकी पत्नी तथा उसकी मां के खिलाफ धारा 302 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मृतका के भाई ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता मजदूरी करते हैं। उसकी बहन ओपन यूनिवर्सिटी से बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसकी बहन का हिसार में आना जाना था जो करीब दो-ढाई साल से हिसार बस स्टैंड के पीछे मोबाइल गैलरी संचालक असरावां निवासी शुभम के सम्पर्क में आ गई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और बातचीत होने लगी।

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपित शुभम उसकी बहन को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर हिसार के कई होटलों में लेकर गया और दुष्कर्म किया, जिसके बारे में उसकी बहन ने घर पर परिवार के लोगों को बताई। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन घर से आदमपुर पेपर देने गई थी। उसके पिता के नंबर पर असरावां से आरोपित शुभम का फोन आया कि उनकी लड़की असरावां आई है, उसे आकर ले जाएं। कुछ समय बाद 112 नंबर डायल से पुलिसकर्मी का फोन आया कि उसकी बहन को अग्रोहा मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। जब उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कालेज जाकर देखा तो उसकी बहन ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था। मौत के बाद शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।



Tags

Next Story