प्रेमिका मांगती थी रुपये : तंग आकर युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी लिखा

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
गांव मंदौली निवासी एक युवक ने बीती रात प्रेम प्रसंग के फेसबुक पर लाइव आकर जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपनी विवाहित प्रेमिका पर रुपये मांगने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मृतक का शव गांव के बाहरी क्षेत्र में एक गाड़ी से बरामद किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल में करवा दिया।
गांव मंदौली निवासी संदीप का समीपवर्ती गांव की महिला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर दोनों में मुलाकात होती थी। कुछ माह पूर्व दोनों के परिजनों को पता चला तो मिलना जुलना बंद हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया था। जिसके बाद संदीप लगातार परेशान रहने लगा। बीती रात संदीप ने एक सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में अपने प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए। उसने लिखा की प्रेमिका ने उसके साथ धोखा किया है। उससे दूरी बनाने के बाद प्रेमिका उसको ब्लैकमेल करती रही तथा बार-बार रुपये देने के लिए दबाव बनाती रही। जिससे तंग आकर वह सुसाइड कर रहा है।
इसके बाद संदीप ने अपनी फेसबुक आइडी पर लाइव आकर सल्फास की गोलियां निगल ली। परिजन उसको तलाश करते रहे, काफी देर बाद संदीप अचेत अवस्था में गांव के बाहर गाड़ी में मिला। जिसके सामान्य अस्पताल पहुंचाया, गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। झोझू कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS