हरियाणा में दहेज के खिलाफ लड़कियां पहली बार फ्रंट फुट पर, ये अभियान किया शुरू

हरिभूमि न्यूज. जींद
बदलते समय में लड़कियों ने बहादुरी दिखाते हुए सीधे सोशल मीडिया पर हैशटैग सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट करते हुए बहादुरी से दहेज की खिलाफत शुरू की है। सुनील जागलान द्वारा पिछले दिनों सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट करने कि अपील की थी कि जिन्होंने बिना दहेज के शादी की है वो युवा युवतियां दहेज का लेन देन नहीं करेंगे वो भी हैशटैग के साथ सेल्फी पोस्ट करें। पिछले एक सप्ताह में लडकीयों ने देश के हर कोने से सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी पोस्ट की हैं।
सुनील जागलान ने बताया कि ऐसे युवा युवतियों व जोड़ों को सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन (Selfie With Daughter Foundation) की तरफ से अवार्ड किया जाएगा और डब्लयू डब्लयू डब्लयू डॉट सेल्फी विद डॉटर डॉट ओआरजी के वेबपोर्टल पर भी इन प्रेरणा युवा युवतियों की सेल्फी अंगेस्ट डॉवरी का कोर्नर बनाया जाएगा। सुनील जागलान ने कहा कि सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है अगर इसमें सकारात्मक प्रयास व अहसास भी शामिल हो जाएं।
अभी अभियान करीबन पूरे महीने चलेगा और फिर प्रेरणादायी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। जागलान ने कहा कि अब समाज को हमें दहेज की बुराई से बचाने के लिए इसमें हमें भागीदारी कर नई पीढ़ी को दहेज मुक्त बनाना है। गौरतलब है कि सुनील जागलान ने सोशल मीडिया का प्रयोग कर सैंकडों अभियानों से समाजी को प्रेरणा देने का कार्य किया है। उनके अभियान देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS