स्कूल को ताला जड़ भूख हड़ताल पर बैठी छात्राएं : छात्रों और अभिभावकों को रास नहीं आ रही रेशनलाइजेशन ट्रांसफर पॉलिसी

स्कूल को ताला जड़ भूख हड़ताल पर बैठी छात्राएं : छात्रों और अभिभावकों को रास नहीं आ रही रेशनलाइजेशन ट्रांसफर पॉलिसी
X
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 314 छात्र हैं और 19 अध्यापकों में से 9 अध्यापकों का ट्रांसफर किया जाएगा जिनमें से 5 अध्यापकों के पदों को समाप्त किया गया है। अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। छात्राओं ने सरकार की रेशनलाइजेशन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में स्कूल के मैन गेट तो ताला जड़ दिया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव गढ़वाली में नई शिक्षा नीति के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। रेशनलाइजेशन पॉलिसी के तहत स्कूल से कई अध्यापकों के पद को खत्म किया जा रहा है जिससे छात्रों और अभिभावकों में सरकार के खिलाफ रोष बना हुआ है। गढ़वाली गांव निवासी सुभाष राठी, रमेश, उमेद, मनजीत, जिले सिंह ने बताया कि गांव में काफी पुराना स्कूल है जिसमें 389 छात्र है और उनमें से 248 छात्राएं है। सरकार द्वारा स्कूल की सुध लेने की बजाए स्कूल से 7 अध्यापकों के पदों को ही समाप्त किया जा रहा है। स्कूल की चारदीवारी और बिल्डिंग के निर्माण के लिए अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक के चक्कर काट चुके हैं लेकिन केवल कोरा आस्वासन ही उन्हें हाथ लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नही माना जाता तब तक वो आंदोलन से पीछे नही हटेंगे।

करसोला गांव के स्कूल से 5 अध्यापकों के पदों के समाप्त होने पर छात्रों ने स्कूल के मैन गेट को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 314 छात्र हैं और 19 अध्यापकों में से 9 अध्यापकों का ट्रांसफर किया जाएगा जिनमें से 5 अध्यापकों के पदों को समाप्त किया गया है। अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। छात्राओं ने सरकार की रेशनलाइजेशन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में स्कूल के मैन गेट तो ताला जड़ दिया। स्कूल के गेट के बाहर ताला जड़कर 5 छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गई। छात्राओं के आंदोलन के साथ ग्रामीण भी आ गए और स्कूल के गेट के बाहर टैंट लगा दिया और धरना शुरू कर दिया। सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने। ग्रामीणों ने एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को दिया और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर दो दिन तक उनकी मांगों को नही माना गया तो वो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

विभाग के निर्देशानुसार रेशनलाइजेशन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अधापकों के पद समाप्त किए जा रहे हैं। करसोला गांव में ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया था लेकिन ग्रामीण नही माने और स्कूल के गेट का ताला नही खोला। ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। - शिवनारायण शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी जुलाना।


गढ़वाली गांव के स्कूल में प्रदर्शन करते ग्रामीण और छात्र।

Tags

Next Story