ITI में तकनीकी शिक्षा लेने वाली छात्राओं को हर महीने मिलेंगे रुपये, एडमिशन के लिए 8 दिन शेष

हरिभूमि न्यूज : जींद
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तकनीकी ट्रेड में दाखिला लेने वाली छात्राओं को आर्थिक लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा। अगर छात्रा तकनीकी ट्रेड में दाखिला लेती है तो उसकी पंजीकरण फीस पूरी तरह माफ होगी। इसके साथ ही छात्रा को एक हजार रुपये प्रति वर्ष तथा और 500 रुपये प्रति माह पढ़ाई में मदद के लिए भत्ता भी दिया जाएगा। आईटीआई में आने के लिए निशुल्क बस पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
16 अगस्त तक दाखिले के लिए कर सकते हैं आवेदन
इस समय सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी है और आगामी 16 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। राजकीय आइटीआइ में छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किाय गया है। दाखिले के लिए विद्यार्थी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईटीआई हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। जींद जिले में राजकीय आईटीआई की संख्या सात है। कैथल रोड स्थित राजकीय आइटीआई की 22 ट्रेड में 872 सीट हैं। इसके बाद नरवाना की राजकीय आइटीआई में 21 ट्रेड में 820 सीट हैं। इसके बाद जुलाना की राजकीय आइटीआई में नौ ट्रेड में 212 सीट, सफीदों व खेड़ाखेमावती में तीन ट्रेड में 64 सीट, मुआना की राजकीय आइटीआई में तीन ट्रेड में 88 सीट, उचाना खुर्द की राजकीय आइटीआई में चार ट्रेड में 152 व डूमरखां की आइटीआइ में 216 सीट हैं।
दाखिले के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत
दाखिले के लिए 10वीं या 12वीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।
छात्राएं अवश्य तकनीकि कोर्सों में लें दाखिला : अनिल कुमार
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि छात्राएं अवश्य तकनीकि कोर्सों में दाखिला ले। दाखिला लेने पर सरकार द्वारा अनेक तरह के भत्ते दिए जा रहे हैं ताकि शिक्षा ग्रहण करते हुए उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न आए। आईटीआई में दाखिले के लिए विद्यार्थी पर 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS