रेवाड़ी : देेह व्यापार के लिए होटलों में भेजी जाती थी युवतियां, नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने मारी रेड, इतने लोग गिरफ्तार

रेवाड़ी : देेह व्यापार के लिए होटलों में भेजी जाती थी युवतियां, नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने मारी रेड, इतने लोग गिरफ्तार
X
पुलिस ने सूचना के आधार पर बीते शनिवार को कोसली की सैनिक कॉलोनी में एक मकान में छापा मारा। आसपास के गांवों व कस्बों के होटलों में बिचौलिए द्वारा युवतियों को ग्राहकों के लिए सप्लाई किया जाता था।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

कोसली थाना पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं समेत एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बीते शनिवार को कोसली की सैनिक कॉलोनी में मकान में छापा मारा। जिसके लिए कोसली थाना प्रभारी मनोज कुमार व एचएचओ जाटूसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर एक नकली ग्राहक बनाकर डील करने के लिए किराए पर लिए हुए मकान पर भेजा गया।

जिसके तुरंत बाद टीम द्वारा रेड मारकर नाहड़ रोड पेट्रोल पंप के पास खड़े एक बिचौलिए समेत दूसरे राज्यों से देह व्यापार के लिए लाई गई दो युवतियों को मौके से गिरफ्तार करके इनसे कब्जे से 500 रुपये व कार्य में प्रयोग होने वाले दो मोबाइल भी बरामद किए। जानकारी के अनुसार आसपास के गांवों व कस्बों के होटलों में बिचौलिए द्वारा युवतियों को ग्राहकों के लिए सप्लाई किया जाता था। प्रतिदिन ये गिरोह आठ से दस हजार रुपये का धंधा करता था। ये गिरोह कई महीनों से कोसली की सैनिक कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रह रहा था। आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Next Story