सख्त निर्देश : किसानों को पीओएस मशीन से ही खाद दें

हरिभूमि न्यूज : गोहाना
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीओ डा. राजेंद्र प्रसाद मेहरा ने पैक्स व प्राइवेट खाद विक्रेताओं के यहां पहुंचकर यूरिया खाद के स्टॉक की जांच की। उन्होंने खाद विक्रेताओं को अगले सप्ताह तक स्टॉक रजिस्टर और पीओएस मशीन में दर्ज रिकार्ड का मिलान करने के सख्त निर्देश दिए। एसडीओ ने खाद विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि वे किसान को पीओएस मशीन से ही खाद दें।
एसडीओ डा. राजेंद्र प्रसाद मेहरा के अनुसार कृभको के पास यूरिया के 33350 बैग आए थे। इन बैग्स को अलग-अलग डीलरों को दिया गया है। उन्होंने शनिवार को मुंडलाना, खन्दराई, चिड़ाना और रूखी स्थित पैक्स व शहर में जींद मार्ग पर प्राइवेट खाद विक्रेताओं के यहां पहुंचकर यूरिया खाद के स्टॉक की जांच की। डा. मेहरा ने कहा कि फिलहाल यूरिया खाद की कोई दिक्कत नहीं है। खाद विक्रेता किसान को अंगूठा लगवाकर केवल पीओएस मशीन से ही यूरिया खाद दें। वे स्टॉक रजिस्टर और पीओएस मशीन में दर्ज रिकार्ड का मिलान कर लें ताकि विभाग के पास इसका पूरा ब्यौरा दर्ज हो और किसानों को खाद की किल्लत का सामना न करना पड़े। खाद विक्रेता बिना पीओएस मशीन के खाद देने की लापरवाही न करें।
एसडीओ डा. राजेंद्र ने कहा कि खाद विक्रेता अगले सप्ताह तक स्टॉक रजिस्टर और पीओएस मशीन में दर्ज रिकार्ड का मिलान कर लें। जांच में अगर रिकार्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो खाद विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS