जीजेयू ने एक मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University of Science and Technology) हिसार के संबद्ध कॉलेजों के यूजी के पांचवें सेमेस्टर और पीजी पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर की एक मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होंगी। नई डेटशीट की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों, कुलसचिव, डीन ऑफ कॉलेजिज, परीक्षा नियंत्रक और मैथेमेटिक्स विभाग के शिक्षक प्रो. कुलदीप बंसल ने भाग लिया। इस बैठक में एक मई से होने वाली परीक्षाओं के संचालन तथा सम सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने बारे चर्चा हुई।
विस्तृत विचार-विमर्श करने और कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सम्बद्ध महाविद्यालयों के यूजी के पांचवें सेमेस्टर और पीजी पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर की एक मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षाओं के लिए नई डेट शीट की घोषणा जल्द की जाएगी।
जिन विद्यार्थियों ने यूजी के पांचवें सेमेस्टर और पीजी पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन माध्यम विकल्प दिया था, ऐसे परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से 29 अप्रैल को ऑनलाइन विकल्प चुन सकेंगेे।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि सम्बद्ध महाविद्यालयों के पीजी पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर की तथा यूजी पाठ्यक्रमों के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं एक मई से शुरू होंगी, जिनकी परीक्षाएं जुलाई/अगस्त में सम सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले आयोजित की जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS