Haryana : कोविड वैक्सीन व एम्फोटेरिसिन टीके खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटिड ने एक करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक तथा ब्लैक फंगस के उपचार में प्रयोग किए जाने वाले एम्फोटेरिसिन टीके की 15 हजार वायल्स की आपूर्ति के लिए दो ग्लोबल टेंडर जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हालांकि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन नियमित तौर पर प्राप्त करवाई जा रही है, जिसके चलते राज्य के लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को बिना किसी भेदभाव के वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है परन्तु ग्लोबल टेंडर से यदि अधिक मात्रा में वैक्सीन मिल जाए तो हम शीघ्र ही राज्य के सभी लोगों को टीकाकरण कर सकेंगे।
Two Global Tenders for the supply of one Crore doses of Covid Vaccine and 15000 Vials of Amphotericin (Used for treatment of Black Fungus) floated by Haryana Medical Services Corpn Ltd.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 26, 2021
विज ने कहा कि राज्य में कोरोना के हालातों में लगातार सुधार हो रहा हैं परन्तु हमारी सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कोई ढिलाई नही बरतना चाहती है। इसलिए हमने 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने के लिए कोविड वैक्सिन की डोज तथा 15 हजार ब्लैक फंगस में प्रयोग किए जाने वाले टीके की निविदाएं आमंत्रित की है। राज्य में अभी कोरोना के मरीजों में भी कमी आ रही है, जबकि रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एलोपैथी तथा आयुर्वेदिक पद्घतियां दो अलग-अलग धाराएं है, जोकि अपने अपने कार्य कर रही है। हरियाणा तथा केन्द्र सरकार में आयुष अलग से विभाग एवं मंत्रालय है, जोकि आयुर्वेद सहित अन्य विधाओं पर काम करता है। राज्य में मेरे पास दोनों विभाग हैं, जोकि कोरोना की रोकथाम में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोनिल सहित कोई भी दवा जबरदस्ती नही खिला सकते हैं। आयुर्वेद पर बहुत से लोगों का विश्वास है तथा सरकार ने कुरूक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना भी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS