प्रदेश में कोविड वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए होगा ग्लोबल टेंडर

Haribhoomi News : हरियाणा मे कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को रोकने और प्रदेश की जनता को वैक्सिनेशन का कवच शीघ्र मुहैया कराने के लिए सरकार ने बड़ कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज(Health Minister Anil Vij) ने ट्वीट कर इस बारे कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता के लिए वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टैंडर जारी करेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से हरियाणा में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को शीघ्र वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि करोना के खिलाफ जो सबसे बड़ा कवच है, वह सभी लोगों का वैक्सीनेशन है। सभी को वैक्सीन जल्दी लग जाए और हमें वैक्सीन मिल जाए, इसके लिए हम ग्लोबल टेंडर करने जा रहे हैं। विज ने कहा कि इस टेंडर के माध्यम से विश्व में कहीं से भी अगर हमें वैक्सिन मिल जाती है तो हम अपने हरियाणा के निवासियों का जल्दी से जल्दी टीकाकरण करवा देंगे ताकि सब बेफिक्र हो जाएं और उनका एक कवच हो जाए ताकि कोरोना उन्हें तंग ना करें।
Haryana will float Global tenders to purchase Corona Vaccine for people of Haryana so that free vaccination could be provided to every 18+ citizens of the State at the earliest.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 13, 2021
हरियाणा में आक्सिजन आपूर्ति को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह बात उठाई है कि दिल्ली में 85,000 एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या है, उन्हें 7 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही है। हरियाणा में 1,08,000 एक्टिव मरीज हैं और हमें 258 मीट्रिक टन मिल रही है। विज ने कहा कि उन्होंने यह मामला उठाया है और उन्हें उम्मीद है कि हमारा कोटा बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि जो फार्मूला है उसके हिसाब से अगर हम आंकड़ा देखें और जितने हमारे पास मरीज हैं, उस हिसाब से हमें 400 मीट्रिक टन रोजाना ऑक्सीजन की जरूरत है।
राहुल एक बार फिर से गृहमंत्री अनिल विज के निशाने पर आए
राहुल गांधी द्वारा कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री के गायब होने के बयान को लेकर राहुल एक बार फिर से गृहमंत्री अनिल विज के निशाने पर आ गए हैं। विज ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसको कुछ नजर ही न आता हो, उसका क्या इलाज करें। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल भी रिव्यू मीटिंग की थी और अब तक जबसे कोरोना शुरू हुआ है, पता नहीं कितनी बार उन्होंने पूरे देश के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग की है। कई बार उनका राष्ट्र के नाम संदेश भी आ चुका है और लगभग हर चीज पर उनकी निगाह है। विज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फार्मास्यूटिकल्स कंपनी से भी मीटिंग की है, तो अब राहुल गांधी को नजर ही नहीं आता उसका कोई इलाज नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS