Goa Election : अशोक तंवर बोले- गोवा चुनाव में भी खेला करेगी TMC

Goa Election : अशोक तंवर बोले- गोवा चुनाव में भी खेला करेगी TMC
X
ममता बनर्जी के निर्देश पर गोवा पहुंचे डॉ. तंवर ने बताया कि वे स्वयं दो सप्ताह गोवा में रहेंगे और ममता बनर्जी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे।

चंडीगढ़। पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ( Tmc ) के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ( Ashok Tanwar ) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) 13 व 14 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचेंगी और फरवरी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर गोवा ( Goa assembly election ) के वरिष्ठ टीएमसी नेताओं से चर्चा भी करेंगी। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का शंखनाद भी करेंगी।

ममता बनर्जी के निर्देश पर गोवा पहुंचे डॉ. तंवर ने बताया कि वे स्वयं दो सप्ताह गोवा में रहेंगे और ममता बनर्जी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे। डॉ. तंवर ने कहा कि बंगाल की तर्ज पर गोवा में भी खेला होगा और गोवा में तृणमूल कांग्रेस अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग देश को बचाना चाहते हैं वे ममता का साथ दें और तृणमूल कांग्रेस के साथ आएं।

पूर्व सांसद ने कहा कि यह पहले मोर्चे की लड़ाई है और यही मोर्चा 2024 में देश की राजनीति को बदलेगा। उन्होंने दावा किया कि 2024 में केंद्र में तृणमूल कांग्रेस की सरकार होगी और ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री होंगी। गोवा पहुंचने पर डॉ. अशोक तंवर का गोवा तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। उनके साथ हरियाणा से वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता गुरमेज गोंदर सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Tags

Next Story