Sonali Phogat Death Case : हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस, हिसार में सोनाली के परिजनों से बातचीत शुरू

Sonali Phogat Death Case :  हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस, हिसार में सोनाली के परिजनों से बातचीत शुरू
X
सोनाली के परिजन गोवा पुलिस से अब तक की गई जांच के बारे में अपडेट ले रहे हैं। कुछ देर बाद गोवा पुलिस सोनाली के फार्म हाउस जाएगी। बताया जाता है कि गोवा पुलिस सोनाली के संत नगर स्थित आवास पर भी जांच के लिए पहुंचेगी। थाने परिसर में मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है।

हिसार : सोनाली फोगाट मौत के मामले में गोवा पुलिस हिसार पहुंच चुकी है। गोवा पुलिस के पहुंचने से पहले सोनाली के परिजन हिसार सदर थाना पहुंचे हुए थे। सदर थाना में गोवा पुलिस के 4 सदस्य तथा सोनाली के परिजनों सं बातचीत चल रही है। सोनाली के परिजन गोवा पुलिस से अब तक की गई जांच के बारे में अपडेट ले रहे हैं। कुछ देर बाद गोवा पुलिस सोनाली के फार्म हाउस जाएगी। बताया जाता है कि गोवा पुलिस सोनाली के संत नगर स्थित आवास पर भी जांच के लिए पहुंचेगी। थाने परिसर में मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है।

वहीं गोवा की पुलिस ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल हिसार आए हैं। हिसार के बाद रोहतक और गुड़गांव जाने के भी प्लान है। सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका और जीजा अमन पुनिया भी सदर थाने में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि एसएचओ के कमरे में बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।

सोनाली का परिवार सीबीआई जांच की कर रहा मांग

सोनाली का परिवार शुरू दिन से ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग कर रहा है। इस मामले में शनिवार को सोनाली की बेटी यशोधरा व परिवार के अन्य सदस्य चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से भी मिल चुके हैं और हरियाणा सरकार की तरफ से गोवा सरकार को सोनाली मौत की जांच सीबीआई से करवाने के लिए गोवा सरकार को पत्र भी लिखा जा चुका है। सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने को लेकर हो रही देरी को लेकर परिवार आशंका भी जता चुका है कि जितनी जांच में देरी होगी उतनी ही सबूत नष्ट किए जाने की संभावना रहेगी। सोनाली की बेटी कह चुकी है कि उसे गोवा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है क्योंकि गोवा पुलिस शुरू से ही मामले को लेकर गंभीर नहीं दिखी।

क्या था मामला

उल्लेखनीय है कि गोवा में टिकटोक स्टार तथा भाजपा नेता सोनाली फोगाट 23 अगस्त को गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत अवस्था में मिली थी। शुरुआत में यह सूचना आई थी कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है लेकिन जब परिजनों ने सवाल उठाया कि सोनाली को किसी तरह की हार्ट से संबंधित कोई दिक्कत नहीं थी और वह अपनी सेहत के लिए पूरी तरह से गंभीर रहती थी। उन्हें शक है कि सोनाली की हत्या की गई। सोनाली की हत्या में उनके पीए सुधीर सांगवान का हाथ है। 3 दिन तक चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार गत बृहस्पतिवार को सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में उनके शरीर पर चार पांच चोट के निशान सामने आने की पुष्टि होने के बाद गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान तथा सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। गोवा पुलिस इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सुधीर तथा सुखविंदर को 10 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है।

Tags

Next Story