गोवा पुलिस ने सोनाली के घर का कोना-कोना खंगाला, कई दस्तावेज लिए कब्जे में, करवाई वीडियोग्राफी

गोवा पुलिस ने सोनाली के घर का कोना-कोना खंगाला, कई दस्तावेज लिए कब्जे में, करवाई वीडियोग्राफी
X
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने एक बार फिर गोवा पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह जांच के पहलू को केवल सम्पत्ति से जोड़कर देख रही है जबकि सोनाली की हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश है।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

भाजपा नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली की हत्या के बाद बीते दो दिन से हिसार में डेरा जमाए गोवा पुलिस के अधिकारी दिनभर मीडिया के सवालों से बचते दिखे। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने एक बार फिर गोवा पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह जांच के पहलू को केवल सम्पत्ति से जोड़कर देख रही है जबकि सोनाली की हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश है जिस पर पर्दा नहीं उठाया जा रहा है।

वहीं सोनाली की रस्म पगड़ी पर सांसद बृजेंद्र सिंह ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे और शोक संवेदानाएं जताई। परिजनों के सांसद के समक्ष सीबीआई जांच की मांग उठाने पर बृजेंद्र ने कहा कि वह इस मामले में सीएम मनोहर लाल से बात करेंगे। इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे गोवा पुलिस के अधिकारी स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के साथ सोनाली फोगाट के संत नगर स्थित आवास पर पहुंचे। घर के बाहर पहले से मीडिया के जमावड़े से पुलिस की गाड़ी वापस लौट गई। हालांकि बताया यही गया कि गोवा पुलिस अधिकारियों के पास इस मकान की चाबी नहीं थी, इसलिए पुलिस को कुछ देर वापस लौटना पड़ा था। इसके बाद परिजनों को बुलवाकर मकान खुलवाया गया। सोनाली के भाई वतन ढाका और जीजा अमन पुनिया ने ताला खोला और अधिकारियों को लेकर अंदर गए। टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर पूर्व 11:03 बजे सोनाली के आवास के अंदर प्रवेश किया और उसकी पूरी तरह से जांच की। गोवा पुलिस सबसे पहले घर की ग्राउंड फ्लोर पर गई। ग्राउंड फ्लोर पर सोनाली के ऑफिस की जांच की। इसके बाद टीम ने ऊपरी मंजिल की तलाशी ली। गोवा पुलिस की टीम ने पूरे कमरे की वीडियोग्राफी की।

कार्यालय से प्रॉपर्टी के कागजात बरामद

घर से गोवा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डिवाइस देखी, हालांकि उसे अपने कब्जे में नहीं लिया। गोवा पुलिस ने उसके कार्यालय से प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए। इसके बाद उसने घर के ऊपरी कमरों में भी की। सर्च करने के बाद गोवा पुलिस प्रॉपर्टी के कागजात लेकर गंतव्य की ओर लौट गई। इससे पहले पुलिस टीम ने घर के कमरों की लंबाई और चौड़ाई को भी जांचा। घर के जांच के दौरान उसे अंदर से लॉक किया गया था। हालांकि पुलिस ने सर्च के पूरा समय सोनाली के परिजनों को अपने साथ रखा। करीब 50 मिनट तक पुलिस टीम सोनाली के आवास पर रही और बाद में मीडियाकर्मियों के किसी सवाल का जवाब दिए बगैर हिसार तहसील की तरफ कूच कर गई। गोवा पुलिस अधिकारियों के साथ सोनाली के घर से बाहर निकले रिंकू ढाका ने मीडिया को दिए बयान में दोहराया कि गोवा पुलिस पर उन्हें कोई भरोसा नहीं है। क्योंकि वह पहले से देखते आ रहे हैं कि पुलिस सोनाली की सम्पत्ति के पहलू से ही जांच को आगे बढ़ा रही है। सोनाली की मौत का सम्पत्ति का नहीं बल्कि राजनीतिक कनेक्शन है।

सोनाली की करोड़ों रुपये की जमीन को लीज पर अपने नाम लेना चाहता था सुधीर

वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनाली फोगाट का पीए और मुख्य आरोपित सुधीर सांगवान की नजर सोनाली के ढंढूर फार्म हाउस और कृषि भूमि पर भी थी। इसके लिए उसने सोनाली के साथ नजदीकियां भी बढ़ाई। सुधीर सोनाली की करोड़ों रुपये की जमीन को लीज पर अपने नाम लेना चाहता था। सुधीर तहसील में प्रापर्टी की लीज अपने नाम कराने गया मगर किसी न किसी वजह से सोनाली नहीं जा पाईं और तारीख आगे बढ़ती रही। सुधीर ने आखिरी बार 12 अगस्त को हिसार की तहसील में आखिरी बार लीज अपने नाम कराने के लिए टोकन कटाया था। इस संबंध में सोनाली के अधिवक्ता संबंधित दस्तावेजों को गोवा पुलिस को सुपुर्द कर जांच में सहयोग कर रहे हैं। गोवा पुलिस ने अधिवक्ता से दस्तावेजों के अलावा पूछताछ की है।

सोनाली का फार्म हाउस और कृषि भूमि सवा छह एकड़ में स्थापित है। हिसार शहर से नजदीक और राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ बिल्कुल सटे होने की वजह से एक एकड़ जमीन की कीमत भी करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुधीर की निगाह करोड़ों की इस प्रोपर्टी पर थी। इसके लिए उसने तैयारी भी कर ली थी। भूमि लीज के टोकन भी कटाए गए मगर सुधीर के जमीन लीज पर कराए जाने के अरमान पूरे नहीं हो सके। सुधीर ने सवा छह एकड़ जमीन (50 कनाल) को अपने नाम लीज पर लेने के बाद पूरा प्रपंच रचा था। उसने तीन बार हिसार तहसील में लीज अपने नाम कराने को टोकन कराया। दो बार वह विफल रहा।

तीसरी बार 12 अगस्त को आखिरी बार दरख्वास्त तहसील में आई। जिसमें पूरा ब्योरा दिया गया था। आवेदन में लिखा था कि सोनाली अपनी ढंढूर स्थित 50 कनाल की जमीन पर पट्टे पर देना चाहती हैं। यह भी सामने आ रहा है कि किसी सेक्टर 14 में रहने वाले व्यक्ति के नाम से सोनाली की जमीन का लीज आवेदन आया था। सोनाली के अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि सोनाली की प्रापर्टी लीज पर लेने के दस्तावेज सुधीर ने तैयार करा लिए थे। किसी कारण से सोनाली तहसील से मिली तारीख पर नहीं आ पाईं। सोनाली के नाम से दस्तावेजों में कहीं 10 साल के लिए तो कहीं 18 साल के लिए जमीन का पट्टा सुधीर के नाम कराने के लिए लिखा था। उन्होंने बताया कि सुधीर ने कोई कम्पनी बनाई थी उसी के नाम से यह कार्य चल रहा था।

ड्रग्स मैटर खत्म करने की हो रही साजिश : अमन

सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि पुलिस आज तहसील कार्यालय से रिकार्ड लेगी। प्रॉपर्टी सेफ है। गोवा पुलिस केस को दबाना चाहती है। अमन ने कहा कि सोनाली के पास 100 करोड़ अथवा इससे ज्यादा की प्रॉपर्टी होने की बात सही नहीं है। सोनाली के पास सवा 6 एकड़ भी उसकी पैतृक संपत्ति है। दुकानें भी पैतृक संपत्ति है। गोवा सरकार इसे ड्रग्स के मैटर पर केस को खत्म करना चाहती है। अमन ने कहा कि सोनाली की आदमपुर में अच्छी पकड़ हो गई थी। सोनाली की हत्या के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है। बताया जाता है कि हिसार में सर्च पूरी करने के बाद टीम गुरुग्राम के लिए रवाना होगी। गुरुग्राम में भी सोनाली के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सर्च होगी। बुधवार को भी गोवा पुलिस टीम ने लगभग 5 घंटे तक फार्म हाउस का कोना-कोना खंगाला। सर्च सोनाली के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में की गई। गोवा पुलिस ने बीते दिन ही अपनी इन्वेस्टिगेशन में सोनाली की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा को भी शामिल किया है। गोवा पुलिस टीम ने सोनाली के परिजनों को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए थे।

Tags

Next Story