Gohana : गांव धनाना में भिवानी सब ब्रांच नहर की टूटी पटरी

- करीब 80 एकड़ धान की फसल में भरा पानी, हजारों एकड़ फसल पानी से हो जाती तबाह
- नहर की पटरी टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग ने पीछे से बंद करवाया पानी
Gohana : गांव धनाना में सोमवार सुबह भिवानी सब ब्रांच नहर की पटरी टूट गई। पटरी टूटने से करीब 70-80 एकड़ धान की फसल में पानी भर गया, लेकिन फसल में नुकसान की संभावना नहीं है। नहर की पटरी टूटने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पानी को बंद करने में जुट गए अन्यथा फसल में पानी भरने से भारी नुकसान हो सकता था। ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से मिट्टी का ज्यादा कटाव नहीं होने दिया और अपनी फसल को नष्ट होने से बचा लिया। सूचना मिलने पर रोहतक जल सेवाएं मंडल द्वारा नहर का पानी बंद करवाया गया और मशीनों की सहायता से पटरी को दुरुस्त करवाया।
क्षेत्र के गांव धनाना के खेतों से भिवानी सब ब्रांच नहर गुजरती है। नहर में बीती रात को पानी छोड़ा गया था। सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों में गए तो उन्होंने पटरी के नीचे से पानी आते हुए देखा। इस पर ग्रामीणों ने मोबाइल फोन पर एक दूसरे को सूचना दी और थोड़ी देर में भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जल सेवाएं मंडल रोहतक को भी दी। सिंचाई विभाग द्वारा नहर में पीछे से पानी बंद करवाया दिया गया। जब तक सिंचाई विभाग की मशीनें पटरी को दुरुस्त करने पहुंची तब तक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर झुंड और पेड़ काटकर कटाव वाले स्थान पर अड़ा दिए और अपनी सूझबूझ व तत्परता दिखाते हुए मिट्टी कटाव को ज्यादा गहरा नहीं होने दिया। अगर ग्रामीण अपनी सूझबूझ नहीं दिखाते तो हजारों एकड़ धान की फसल तबाह हो जाती।
करीब 20 फीट चौड़ा हो गया था कटाव
कुछ देर बाद सिंचाई विभाग की दो पोपलेन मशीनें व एक जेसीबी मशीन पहुंची और डंपरों की सहायता से पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी दुरुस्त हो पाई। ग्रामीणों के अनुसार पटरी के नीचे बिल बनने से पटरी के नीचे से पानी का रिसाव शुरू हुआ। उसके बाद मिट्टी कटाव से पानी का प्रवाह तेज हो गया। करीब 20 फीट चौड़ा कटाव हुआ था, जिसे ठीक किया गया।
नहर की पटरी टूटने की सूचना पर बंद करवाया पानी
जल सेवाएं मंडल रोहतक के कार्यकारी अभियंता रामनिवास ने बताया कि नहर की पटरी टूटने की सूचना मिलने पर नहर में पीछे से पानी बंद करवा दिया। रोहतक जल सेवाएं मंडल द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से पटरी को दुरुस्त करवाया। पानी से फसल में नुकसान की संभावना नहीं है। पटरी को दो पोपलेन मशीनों, एक जेसीबी मशीन और दो डंपरों की सहायता से दुरुस्त करवा दिया गया। फिलहाल नहर में 1400 क्यूसिक पानी छोड़ दिया गया है। रात को 1700 क्यूसिक पानी छोड़ दिया जाएगा ताकि किसानों की धान की फसल की सिंचाई बाधित न हो।
यह भी पढ़ें - Haryana : चुनावी मोड में कांग्रेस, सभी 90 विधानसभा हलकों में करेगी रैली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS