गोहाना बस स्टैंड से देहरादून के लिए मिलेगी सीधी बस

गोहाना बस स्टैंड से देहरादून के लिए मिलेगी सीधी बस
X
यह बस सुबह साढ़े पांच बजे बस स्टैंड से चलेगी और पानीपत, शामली, सहारनपुर से होते हुए देहरादून जाएगी। वहां से दोपहर बारह बजे बस वापस चलेगी और इसी रूट से गोहाना आएगी।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना

गोहाना के यात्रियों को अब देहरादून के लिए बसें नहीं बदलने पड़ेंगी। गोहाना से उत्तराखंड में देहरादून के बीच सीधी रोडवेज बस (Roadways Bus) चलेगी। बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे बस स्टैंड (Bus stand) से बस को रवाना किया गया।

गोहाना क्षेत्र के यात्रियों को देहरादून जाने के लिए पहले पानीपत या दूसरे स्टेशनों पर जाकर बसें पकड़नी पड़ती थी। इससे यात्रियों का समय बर्बाद होता था। यात्रियों की मांग पर रोडवेज विभाग के जिला महाप्रबंधक राहुल जैन के आदेश पर गोहाना बस स्टैंड से देहरादून के लिए सीधी बस चलाई जाएगी।

यह बस सुबह साढ़े पांच बजे बस स्टैंड से चलेगी और पानीपत, शामली, सहारनपुर से होते हुए देहरादून जाएगी। वहां से दोपहर बारह बजे बस वापस चलेगी और इसी रूट से गोहाना आएगी। बस स्टैंड के ड्यूटी इंचार्ज बलवान सिंह मोर ने बताया कि गोहाना से आगरा व ब्रजघाट के लिए भी सीधी बसें चलाई जा चुकी हैं।

Tags

Next Story