Chain snatching : बस में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन

Mahendragarh News : बस स्टैंड से बस में बैठकर दादरी जा रही एक महिला के गले से किसी अज्ञात ने सोने की चेन तोड़ ली। पीड़िता अपने सुसराल से भाइयो को राखी बाधने के लिए दादरी बस में जा रहीं थी। पीड़िता ने सिटी पुलिस थाने में शिकायत देकर चेन बरामद करने तथा अज्ञात चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूनम ने सिटी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि गांव देवलावास थाना बुहाना जिला झुंझुनु की निवासी है तथा वह घरेलु कार्य करती है। बीती 30 अगस्त को वह अपने सुसराल से रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने भाइयो को राखी बांधने के लिए जा रही थी। वह बुहाना से प्राइवट बस में बैठकर महेंद्रगढ आई और महेंद्रगढ बस स्टैंड के बाहर बस से उतरकर फल लिए। जब तक गले में सोने की चेन थी। फिर बस में बैठकर दादरी जाने लगी तो फ्लाईओवर से नीचे उतरकर गले में हाथ मारा तो सोने की चेन नही थी। उन्होंने अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि भीड़ के कारण कहीं पर टूटकर गिर गई हो या किसी ने चोरी कर ली हो। अब तक वह अपनी चेन की तसल्ली करती रही। लेकिन सोने की चन का कोई सुराग नही चला। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि सोने की चेन की तलाश की जाए तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने पूनम की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS