बेखौफ हुए बदमाश : घर के बाहर सफाई कर रही महिला के गले से सोने की चेन झपटी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
शहर में स्नैचिंग की घटनाएं लगातार जारी है। बुधवार को शहर की अग्रवाल कालोनी में घर के बाहर सफाई कर रही एक वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार युवक सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। युवक महिला से किसी मिस्त्री का पता पूछने के बहाने आए और गले से चेन तोड़कर भाग गए। स्नैचिंग की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल कॉलोनी निवासी ठेकेदार सुंदरलाल की पत्नी सुमित्रा बुधवार सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर झाडू लगा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। एक ने हेल्मेट लगा रखा था, जबकि दूसरे युवक ने मास्क लगाया हुआ था। एक युवक बाइक से उतरा और घर के दरवाजे पर गया और वहां खड़ी सुमित्रा से एक मिस्त्री का नाम लेकर उसका पता पूछने लगा। कुछ समय तक महिला को बातों में लगाए रखा और इसके बाद एकाएक युवक ने झपटामार कर उसके गले से 2 तोले की सोने की चेन तोड़ ली और मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से फरार हो गए। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन सुबह का समय होने के कारण गली में भीड़ भी नहीं थी।
महिला घर के अंदर गई और परिजनों को वारदात की सूचना दी। बाद में इस बारे पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस बारे शहर थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वे इस मामले की जांच कर रहे है। सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS