Live : गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का पानीपत की धरती पर बादशाहों की तरह भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब

Live : गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का पानीपत की धरती पर बादशाहों की तरह भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब
X
भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में उनके गांव दावत दी जा रही है 20 हजार से ज्यादा लोगों का खाना बनाया गया है। नीरज को उस पर सम्मानित करने के लिए गांव में स्टेज बनाया गया है।

पानीपत की धरती पर गोल्ड ब्वॉय नीरज चोपड़ा का बादशाह की तरह स्वागत हुआ। पहले से ही तय कार्यक्रम के अनुसार गोल्डन ब्वॉय का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच पानीपत के बॉर्डर में सुबह करीब 8:45 बजे पहुंचा।

वहीं पानीपत के हल्दाना बॉर्डर से लेकर पानीपत सिटी तक सड़क किनारे खड़े विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने नीरज का जोरदार स्वागत किया। समालखा कस्बे में बड़ी संख्या में महिलाएं भी नीरज के स्वागत के लिए जीटी रोड पहुंची थी। जबकि गोल्डन ब्वॉय नीरज ने आपने चाहने वालों को निराश नहीं किया। नीरज ने हाथ हिलाकर, हाथ मिलाकर, मुस्करा कर, हाथ जोड़कर जनता के स्वागत को नमन किया। ग्रामीण आंचल में बड़ी संख्या में नागरिकों ने नीरज चोपड़ा को तोहफे भी भेंट किये। नीरज ने तोहफों को माथे से लगाकर सहर्ष स्वीकार किया।

स्वागत के दौरान कई बार तो जनता की भीड़ इतनी बढ़ जाती थी कि सुरक्षाकर्मियों को लोगों को नीरज से दूर हटाना पड़ता था। फिर भी नीरज हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहा था। पानीपत जिला में नीरज के स्वागत का आलम यह था कि पानीपत के हल्दाना बॉर्डर से उनके गांव खंडरा का रास्ता मात्र आधे घंटे का है । वहीं स्वागत में उमड़ी भीड़ के चलते 11:30 बजे तक भी नीरज पानीपत के सौदापुर को पार नहीं कर पाए थे। वही उनके गांव खंडरा में भी नीरज के स्वागत के जोरदार तैयारियां हैं।


भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में उनके गांव दावत दी जा रही है। 20 हजार से ज्यादा लोगों का खाना बनाया गया है। नीरज को सम्मानित करने के लिए गांव में स्टेज बनाया गया है। नीरज के घर के आसपास की गलियों में एलईडी लगाई गई ताकि आए हुए मेहमान व गांववासी एक जगह खड़े होकर नीरज को देख सकें।


नीरज के काफिले में आगे-आगे तिरंगा लगीं बाइकें।



Tags

Next Story