आयुष्मान योजना के तहत एक से 15 मार्च तक बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में एक से 15 मार्च तक आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवाड़ा मनाया जाएगा। गोल्डन कार्ड धारक को पांच लाख रुपये तक की मेडिकल सुविधा कैशलेस मिलती है। योजना के लाभार्थी वेबसाइड पर अपना नाम देख सकते हैं।
डीसी ने कहा कि पात्र व्यक्ति नजदीकी सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र के साथ पहुंचकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उसे 30 रुपए फीस देनी होगी। इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग ने पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चार अस्पतालों में यह सुविधा दी है। जिनमें नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, उप-डिवीजन अस्पताल, 28वीं आईटीबीपी और एसडीएच रेलवे अस्पताल रेवाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा 16 प्राइवेट अस्पतालों प्राइवेट अस्पतालों में विराट अस्पताल, पुष्पाजंलि, एसपी यादव, आरबी यादव, सिग्नस, रिटी आई केयर, आईक्यू विजन, कैप्टन नंदलाल, धीर अस्पताल कोसली, आरके यादव सर्जिकल, सावित्री देवी, ललिता मैमोरियल, देव ज्योति, सिंगला, दीप व मार्स अस्पताल शामिल है।
सीएमओ डॉ. सुशील माही ने बताया कि आयुष्मान योजना के बारे में टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर जानकारी हासिल की जा सकती है। जिले में 45 हजार 595 परिवार आयुष्मान की सूची में शामिल है। इन परिवारों में कुल 2 लाख 5 हजार 177 लाभार्थी शामिल है, इनमे से 71 हजार 99 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बन चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS