बागवानी किसानों के लिए पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने का सुनहरा मौका

फतेहाबाद : बागवानी विभाग, हरियाणा द्वारा किसानों के संरक्षित खेती में रूझान को देखते हुए संरक्षित ढांचा निर्माण के लिए एक बार फिर से आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। आवेदक का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में फतेहाबाद जिला सहित अन्य जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम, भिवानी, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, नूंह, नारनौल, रेवाड़ी, सिरसा, यमुनानगर, पलवल, रोहतक व चरखी दादरी के किसानों के लिए पोर्टल पर वर्ष 2021-22 व वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन कर चुके आवेदकों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अगर उनके द्वारा आवेदन किया जाता है तो उनके पूर्व के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान जिला बागवानी अधिकारी कार्यालय या उद्यान विभाग, हरियाणा कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2582322 अथवा विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS