प्रापर्टी धारकों के लिए सुनहरा अवसर : प्रदेश की सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा होगा पोर्टल पर उपलब्ध

प्रापर्टी धारकों के लिए सुनहरा अवसर : प्रदेश की सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा होगा पोर्टल पर उपलब्ध
X
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय से प्रापर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल लांच किया। अब कोई भी व्यक्ति अपनी प्रापर्टी के डाटा का सत्यापन http://ulbhryndc.org पोर्टल पर कर सकता है। पोर्टल में प्रापर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी मौजूद हैं।

चण्डीगढ़ । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार हरियाणा के हर शहर को साफ सिटी-सेफ सिटी बनाने के लिए अग्रसर है। इसी कड़ी में राज्य की सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा सत्यापित करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाने की शुरूआत की है। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय से प्रापर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल लांच किया।

अब कोई भी व्यक्ति अपनी प्रापर्टी के डाटा का सत्यापन http://ulbhryndc.org पोर्टल पर कर सकता है। पोर्टल में प्रापर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रापर्टी धारक अपनी प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को एक माह अर्थात 15 मई तक सत्यापित कर सकता है। नागरिकों की सुविधा के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अब उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकायों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि घर पर बैठे ही अपने मोबाइल या लेपटॉप के माध्यम से प्रापर्टी का सत्यापन कर सकते हैं।


Tags

Next Story