इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय : एमकॉम, एमबीए, एमए में फेलोशिप प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय : एमकॉम, एमबीए, एमए में फेलोशिप प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
X
इच्छुक विद्यार्थी अपने बायो-डाटा के साथ स्व-सत्यापित सभी दस्तावेज सामाजिक कार्य विभाग में 22 फरवरी तक जमा करवा सकते है।

रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (Indira Gandhi University Meerpur) में एमकॉम,एमबीए,एमए (अर्थशास्त्र) के साथ नेट योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों के लिए रिसर्च असिस्टेंट व रिसर्च फेलो बनकर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की ओर से प्रायोजित प्रमुख अनुसंधान परियोजना 'कॉपोर्रेट सामाजिक जिम्मेदारी: एक प्राचीन भारतीय परिप्रेक्ष्य से एक दार्शनिक सामाजिक इंजीनियरिंग दृष्टिकोण' पर काम करने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए उन्हें 25 हजार रुपए प्रति माह फेलोशिप भी दी जाएगी।

इच्छुक विद्यार्थी अपने बायो-डाटा के साथ स्व-सत्यापित सभी दस्तावेज सामाजिक कार्य विभाग में 22 फरवरी तक जमा करवा सकते है। अभ्यर्थी वाणिज्य विभाग में इस परियोजना के इंचार्ज डा दीपक गुप्ता से 9255405507 नंबर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Tags

Next Story