घरों में सोलर सिस्टम लगवाने का सुनहरा मौका, मिल रही भारी सब्सिडी

हरियाणा में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने की योजना लागू की है। योजना के तहत सूचीबद्ध फर्मों से सोलर सिस्टम लगवाने पर 3 किलोवॉट तक 40 प्रतिशत व 4 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर लकार सिंह ने बताया कि एक किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगवाकर उपभोक्ता एक साल के दौरान लगभग 6 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं और इस सोलर सिस्टम पर होने वाले खर्च को 5-6 साल के भीतर पूरा किया जा सकेगा। निगम ने विभिन्न श्रेणियों के अनुसार प्रति किलोवॉट के हिसाब से रेट निर्धारित किए हैं।
एक किलोवॉट सोलर की कुल लागत 45780 रूपये है, 40 प्रतिशत छूट के बाद उपभोक्ता को लागत का 27468 रुपये भुगतान करना होगा। दो किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 91560 रुपये है 40 प्रतिशत छूट के बाद 54936 रुपये भुगतान करना होगा। तीन किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 137340 रुपये है 40 प्रतिशत छूट के बाद 82404 रुपये भुगतान करना होगा। चार किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 183120 रुपये है और छूट के बाद 119028 रुपये भुगतान करना होगा। पांच किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 228900 रुपये है और छूट के बाद 155652 रूपये भुगतान करना होगा।
इसी प्रकार छ: किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 274680 रुपये है और छूट के बाद 192276 रूपये भुगतान करना होगा। सात किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 320460 रुपये है और छूट के बाद लागत का 228900 रुपये भुगतान करना होगा। आठ किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 366240 रुपये है और छूट के बाद 265524 रुपये भुगतान करना होगा। नौ किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 412020 रुपये है और छूट के बाद 302148 रुपये भुगतान करना होगा और दस किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 457800 रुपये है और छूट के बाद 338772 रुपये भुगतान करना होगा।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने के लिए जिन फर्मों को सूचीबद्ध किया गया है उनका पूरे विवरण के साथ-साथ योजना का पूरा विवरण दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की वैबसाइट www.dhbvn.org.in पर उपलब्ध है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी बिजली उपमंडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS