बहादुरगढ़ में MIE के आएंगे अच्छे दिन :10 करोड़ में सीवरेज और 28 करोड़ रुपये में सुधरेंगी सड़कें

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम ( एचएसआईआईडीसी ) द्वारा आधुनिक औद्योगिक संपदा ( एमआईई ) के पार्ट ए व बी में सुधार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। अब एमआईई के दोनों हिस्सों में करीब 22 किलोमीटर लंबी नई सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके अलावा 2 करोड़ रुपए में आवश्कताअनुसार नई पेयजल लाइनें भी बिछाई जाएंगी। इनके साथ ही करीब 28 करोड़ रुपए में सड़कों का भी निर्माण होगा। इसके लिए बीसीसीआई पदाधिकारियों ने निगम के एमडी विकास गुप्ता का आभार जताया है।
दरअसल, 1973-74 में विकसित हुए एमआईई में करीब 40 साल पहले आठ इंची सीवर लाइन डाली गई थी। यह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जलनिकासी के अभाव में सड़कों पर हालात बदतर रहते हैं। अधिकांश सड़कें आधार खो चुकी हैं। इससे पहले जून 2018 में एचएसआईईडीसी ने एमआईई में करीब 32.60 करोड़ रुपए में सड़कों व ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने के लिए ठेका छोड़ा था। इसमें करीब 10 किलोमीटर लंबी नई सड़कें बनाई जानी थी और 14 किलोमीटर स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज लाइन दबानी थी। लेकिन यह काम बीच में ही रुक गया। उद्यमियों की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी इसका मौका निरीक्षण किया था। इसके फलस्वरूप एचएसआईआईडीसी ने नए सिरे से कार्ययोजना तैयार की। बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव सुभाष जग्गा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास आनंद सोनी, नरेंद्र छिकारा, कोषाध्यक्ष जेके अग्रवाल, एचएस बहेती व अखिल मित्तल आदि के अनुसार एचएसआईआईडीसी के इस कदम से एमआईई की करीब ढाई हजार फैक्ट्रियों को फायदा पहुंचेगा। बीसीसीआई पदाधिकारियों की मैराथन भागदौड़ के बाद निगम ने इससे संबंधित टेंडर दो अलग-अलग कंपनियों को दिए गए हैं।
उनके अनुसार 10 अक्टूबर तक काम शुरू हो जाएगा और एजेंसी को काम पूरा करने के लिए 9 महीने दिए गए हैं। नरेंद्र छिकारा के अनुसार करीब 22 किलोमीटर लंबी और 12 इंची चौड़ी नई सीवर लाइन डालने से फैक्ट्री संचालकों को सीधे तौर पर फायदा होगा। अब नई लाइन डालने के साथ ही 700 नए मेनहोल भी बनाए जाएंगे। एमआईई के दोनों पार्ट में नए सिरे से सीवरेज व्यवस्था पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विकास आनंद सोनी ने बताया कि करीब 2 करोड़ रुपए में आवश्यकता अनुसार पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा सड़कों के निर्माण पर करीब 28 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सुभाष जग्गा ने बताया कि सेक्टर-17 की सड़कों के निर्माण के लिए भी 5 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। पुराने औद्योगिक क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपए के एस्टीमेट अगले महीने तक अप्रूव होने की उम्मीद है। एमआईई में नए बिजली पावर हाउस के निर्माण के साथ ही रोहद इंडस्ट्रियल एरिया में भी सड़कों के निर्माण के लिए प्रयास जारी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS