गुड गवर्नेंस डे : 118 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे सीएम खट्टर, पंचकूला में होगा समारोह

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा कल 25 दिसंबर 2022 को 'गुड गवर्नेंस डे' के अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा,जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विभिन्न विभागों में सरकारी सेवा के दौरान डिजीटली माध्यम से कार्य को सरल करने पर मुख्यमंत्री 118 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। इनमें गुड गवर्नेंस के लिए 'स्टेट लेवल अवार्डस' तथा 'स्टेट फ्लैगशिप स्कीम अवार्डस' शामिल हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नेशनल हैल्थ मिशन विभाग में डायरेक्टर जनरल डॉ. विरेंद्र कुमार बंसल समेत कुल पांच कर्मचारियों को 'स्टेट लेवल अवार्डस' से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार, पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर राजीव समेत कुल 14, स्कूल शिक्षा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर,प्रशासन विवेक कालिया समेत पांच, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में चीफ कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस बीबी गुप्ता समेत सात, राजस्व विभाग में टेक्निकल डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह समेत चार, बागवानी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर रणबीर सिंह समेत सात, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर आदित्य प्रताप डबास, विकास एवं पंचायत विभाग में एक्सईएन नवदीप आनंद समेत सात, जनस्वास्थ्य विभाग में चीफ इंजीनियर देवेंद्र दहिया समेत छह तथा श्रीविश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर राज नेहरू समेत सात कर्मचारियों को 'स्टेट लेवल अवार्डस' से पुरस्कृत किया जाएगा।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में सूचना जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी समेत तीन कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. विरेंद्र सिंह अहलावत समेत छह, सहकारिता विभाग के एमडी हरको बैंक राहुल उप्पल समेत पांच तथा गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डिवलेपमैंट अथॉरिटी के सीजीएम एमआर शर्मा समेत तीन कर्मचारियों व अधिकारियों को 'स्टेट लेवल अवार्डस' दिया जाएगा।
कई विभागों द्वारा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को डिजीटली सरल बनाने पर उनको भी 'स्टेट फ्लैगशिप स्कीम अवार्डस' दिया जाएगा। इनमें क्रिड विभाग में डिप्टी डायरेक्टर (आईटी) आशीष समेत सात कर्मचारी, राजस्व विभाग के सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर रितेश, स्किल डिवलेपमैंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग के जीएम राजेश गर्ग समेत छह, हरियाणा राइट-टू-सर्विस कमीशन में ज्वाइंट डायरेक्टर मीनाक्षी राज समेत चार, स्कूल शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र बांगड़ समेत छह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एडिशनल मिशन डायरेक्टर रुचि सिंह बेदी समेत सात कर्मचारी तथा आयुष्मान भारत हरियाणा में कार्यकारी अधिकारी ( प्रशासन) डॉ. सुशील कुमार माही को 'स्टेट फ्लैगशिप स्कीम अवार्डस' से मुख्यमंत्री द्वारा नवाजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS