श्रद्धालुओं को सौगात : 4 नवंबर से भिवानी से ढहर का बालाजी के बीच दौड़ेगी नई ट्रेन, जानिए रूट और समय

श्रद्धालुओं को सौगात : 4 नवंबर से भिवानी से ढहर का बालाजी के बीच दौड़ेगी  नई ट्रेन, जानिए रूट और समय
X
इस नई ट्रेन को पांच नवंबर को भिवानी में प्रात: 5:45 बजे लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

नारनौल। नई ट्रेनों का इंतजार कर लोगों के लिए खुशखबरी है। पांच नवंबर से भिवानी से नारनौल होते हुए राजस्थान के ढहर का बालाजी के बीच नई पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। इस नई ट्रेन को चार नवंबर को भिवानी में प्रात: 5:45 बजे लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के चलने से इलाके की जनता की ट्रेनों को चलाने की मांग पूरी हो सकेगी।

रेल प्रशासन द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन भिवानी से प्रात: 5:45 पर चलेगी तथा चरखी दादरी, झाड़ली होते हुए 6:07 बजे कोसली, 7:40 पर रेवाड़ी से रवाना होकर, नारनौल में 8:44 बजे और 10:40 पर रिंगस पहुंचेगी तथा 10:45 पर रींगस से रवाना होकर 12:20 मिनट पर ढहर का बालाजी-जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में जयपुर-ढहर का बालाजी से 15:50 पर रवाना होकर 16:50 पर रिंगस तथा रींगस से 16:55 पर रवाना होकर रात 20:25 पर रेवाड़ी पहुंचेगी तथा रेवाड़ी से 20:30 पर रवाना होकर 20:54 पर कोसली पहुंचेगी। कोसली से 20:56 पर रवाना होकर 21:24 पर चरखी दादरी व 22:10 पर भिवानी पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन जयपुर मंडल की ओर से किया जा रहा है।

जयपुर के लिए सीधी ट्रेन नहीं होने का अब भी मलाल

बेशक से नई पैसेंजर टे्रन एक्सप्रेस के रूप में मिल गई है, लेकिन रेवाड़ी-नारनौल से जयपुर के लिए अब तक कोई सीधी ट्रेन नहीं चल रही है। लोगों द्वारा बार-बार मांग उठाने के बाद केवल एक ट्रेन का रींगस में जयपुर वाली ट्रेन से मिलान किया गया है। इस कारण रेवाड़ी-नारनौल से होते हुए जयपुर के लिए अब भी कोई सीधी पैसेंजर ट्रेन नहीं मिल पाई है।

माता वैष्णों को जाने वाली ट्रेन भी नहीं चली

कमाल की बात यह भी है कि रेल मंत्रालय ने उदयपुर से सीधे माता वैष्णों को जाने के लिए वाया नारनौल होते हुए एक नई सुपर फास्ट ट्रेन की घोषणा करीब एक साल पहले जारी की थी। इस ट्रेन के ठहराव भी निर्धारित कर दिए थे और यह उदयपुर से चलकर दिल्ली से होते हुए जम्मू में कटरा-माता वैष्णो तक आनी-जानी तय हुई थी, लेकिन यह ट्रेन अब तक नहीं चल पाई है, जबकि इस ट्रेन का चलने का माता वैष्णों के भक्तों, श्रद्धालुओं एवं सैलानियों के साथ-साथ जम्मू आने-जाने की इच्छा रखने वालों को बेसब्री से इंतजार है।

Tags

Next Story