खुशखबरी : Narnaul अनाज मंडी में शुरू होगी अंत्योदय रसोई, मात्र 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

खुशखबरी : Narnaul अनाज मंडी में शुरू होगी अंत्योदय रसोई, मात्र 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
X
यह रसोई मंगलवार 29 अगस्त से शुरू की जाएगी, जिसका उद्घाटन प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव दोपहर के समय करेंगे।

Narnaul News : श्रम विभाग तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में लंबे इंतजार के बाद ब्वॉयज कॉलेज के समीप अनाज मंडी में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अंत्योदय रसोई खोली जा रही है। महज दस रुपये चुकाने पर इस थाली के जरिए लोगों को दोपहर के समय भरपेट भोजन मिल सकेगा। यह रसोई मंगलवार 29 अगस्त से शुरू की जाएगी, जिसका उद्घाटन प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव दोपहर के समय करेंगे।

जिला महेंद्रगढ़ में वर्तमान में अटेली मंडी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए अटल किसान मजदूर कैंटीन चलाई जा रही है, जिसका संचालन स्वयं सहायता समूह जय माता दी महिला ग्राम संगठन कटकई द्वारा किया जा रहा है। अटेली में रबी एवं खरीफ सीजन के दौरान साल में दो-दो महीने यानि कुल चार महीने ही 10 रुपये में थाली परोसी जाती है, जबकि शेष अन्य दिनों में इसी थाली के 25 रुपये लिए जाते हैं। उक्त दो-दो महीने सरकार 15-15 रुपये की सब्सिडी देती है, ताकि मंडी आने वाले किसानों एवं मजदूरों को मात्र दस रुपये में रसोई की भोजन रूपी थाली मिल सके।

पूरे साल दोपहर को मिलेगा भोजन

हालांकि नारनौल मार्केट कमेटी कार्यालय में चलाई जाने वाली अंत्योदय रसोई को दो-दो माह रबी एवं खरीफ के नियमों से बाहर रखा गया है। लोग यहां दोपहर 12 बजे से दो बजे तक मात्र दस रुपये में भोजन की थाली लेकर खाना खा सकेंगे। इस अंत्योदय रसोई को श्रम विभाग द्वारा चलाया जाएगा। फिलहाल इसकी तैयारियां जोरों पर चली हुई हैं तथा मार्केट कमेटी कार्यालय के प्रथम तल को फिर से रंगाई-पुताई करके तैयार किया गया है और इसमें बिजली के पंखे, लाइटें इत्यादि लगाए जा रहे हैं। कुर्सी एवं टेबल के साथ-साथ रसोई के बर्तन भी आ गए हैं तथा उन्हें अपने-अपने स्थान पर सैट किया जा रहा है।

यह मिलेगा थाली में

दस रुपये की थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल और दाल शामिल रहेंगे, जो प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे के बीच उपलब्ध रहेगी। ग्राहक को इस थाली के महज 10 रुपये अदा करने होंगे।

शहर में रोटरी क्लब भी परोस रहा थाली

गरीबों को भोजन कराने के लिए शहर में रोटरी क्लब भी सक्रिय बना हुआ है। रोटरी क्लब ने शहर के महावीर चौक पर रोटरी रसोई खोली हुई है। जहां पर दस रुपये में ही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को थाली परोसी जा रही है। संस्था की इस मुहिम को चलाने में शहर के गणमान्य लोगों भी बड़े मददगार सिद्ध हो रहे हैं। कोई अपने जन्मदिन तो विवाह की वर्षगांठ या अपने पूर्वजों की याद में रोटरी रसोई में योगदान देते रहते हैं। जिस दिन यह योगदान होता है, उस दिन गरीबों को रसोई की थाली नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। रोटरी क्लब की इस मुहिम का दिल्ली के लोग भी पसंद कर चुके हैं और वहां के रोटरी क्लब ने यहां के मॉडल को अपनाते हुए दिल्ली में भी रोटरी रसोई चालू की हुई है।

राज्यमंत्री मंगलवार को करेंगे उद्घाटन

श्रम सहायक अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि शहर के रेलवे रोड स्थित नई अनाज मंडी में अंत्योदय रसोई खोली जा रही है। यहां पर महज दस रुपये में थाली परोसी जाएगी। इस थाली में एक समय का भरपेट भोजन मिल सकेगा। सप्ताह के हिसाब से हर दिन का अलग-अलग मेन्यू होगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं तथा मंगलवार 29 अगस्त को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव दोपहर को इसका उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें- Fungal Infection : बदलते मौसम में फंगल इंफेक्शन बढ़ा, सावधानी से लें मरीज उपचार


Tags

Next Story