Good News : हिसार एयरपोर्ट से मार्च तक शुरू होंगी फ्लाइट, करनाल-मेरठ हाईवे का निर्माण पूरा, जल्द होगा उद्घाटन

चंडीगढ़। हरियाणा के लोक निर्माण विभाग द्वारा करनाल-मेरठ सड़क, एनएच 709-ए को 6 लेन/4 लेन का चौड़ा करने का कार्य पूरा हो गया है। इसके निर्माण पर 151 करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए हुई प्रशासनिक सचिवों की समिति में दी गई। बैठक में 5 विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 39 परियोजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करना मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रशासनिक सचिव इन जनकल्याण परियोजनाओं के कार्य निश्चित माइलस्टोन को ध्यान में रख समयबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करना सुनश्चिति करें।
हिसार का एयरपोर्ट आगामी मार्च तक कार्यरत हो जाएगा
बैठक में बताया गया कि स्वर्ण जयन्ती एकीकृत एविएशन हब के, चरण-2 के अन्तर्गत ऑपरेशनल बिल्डिंग, एमआरओ ( मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉलिंग ) एवं कार्गो ऑपरेशन का कार्य भी तेज गति से हो रहा है। बैठक में बताया कि हिसार में एमआरओ बनने से जहाजों को ठीक करवाने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय और संसाधन की बचत होगी। हिसार एयरपोर्ट आगामी मार्च तक कार्यरत हो जाएगा और फ्लाइट शुरू हो जाएंगी।
गुरुग्राम सेक्टर 14,17,30,31,32,40 झाडसा तथा डीएलएफ उपमंडल की मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन के नवीनीकरण का कार्य पूरा
बैठक में बिजली विभाग की 1535.6 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम सेक्टर 14,17,30,31,32,40 झाडसा तथा डीएलएफ उपमंडल की मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन के नवीनीकरण का कार्य पूरा हो गया है और जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार,स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत मारुति तथा आईडीसी उपमंडल, साउथ सिटी तथा कादीपुर उपमंडल तथा सोहना रोड व नई कॉलोनी उपमंडल गुरूग्राम के मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन के नवीनीकरण पर कार्य चल रहा है। अब तक 4 लाख 89 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
हांसी शाखा फीडर कैनाल की क्षमता बढ़ाने का कार्य इस माह के अंत तक और जेएलएन फीडर कनाल की क्षमता बढ़ाने का कार्य साल के अंत तक पूरा होगा। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 5 हजार 666 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाएं पर कार्य किया जा रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही 15 परियोजनाओं के बारे में अतिरक्ति मुख्य सचिव एके सिंह ने बताया कि दादूपुर से हमीदा तक नए समानांतर लाइन चैनल (पीएलसी) का निर्माण और डब्ल्यूजेसी एमएलएल फॉर्म आरडी 0 से 68220 की रिमॉडलिंग का कार्य समय पर चल रहा है । इसके अलावा, हांसी शाखा फीडर कनाल की क्षमता बढ़ाने का कार्य इस माह के अंत तक पूरा करने की संभावना है तथा जेएलएन फीडर कनाल की क्षमता बढ़ाने का कार्य साल के अंत तक पूरा होगा। इसके अलावा, जीडब्लएस चैनल की रिमॉडलिंग तथा सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार तथा विकास की परियोजनाओं पर भी चर्चा की।
जींद व महेंन्द्रगढ में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य आगामी वर्ष तक होगा पूरा
बैठक में बताया गया कि लोक नर्मिाण विभाग (भवन एवं सडकें) द्वारा राई मल्किपुर से खरक कोरिडोर तथा भिवानी बाईपास का फोर लेनिंग का कार्य पूरा करवाया गया है जिसका जुलाई माह में उदघाटन किया गया है। पिंजौर बाईपास पर 7 किलोमीटर का 4 लेनिंग का कार्य, यमुना नदी पर पुल सहित फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा तक सड़क का नर्मिाण प्रगति पर है। इसके अलावा, जींद तथा महेंन्द्रगढ जिले के कोरियावास में सरकारी मेडिकल कॉलेज का नर्मिाण कार्य आगामी वर्ष तक पूरा कर लिया जायेगा। रेवाड़ी - नारनौल से रेवाड़ी -झज्जर तक लिंक रोड का नर्मिाण इस वर्ष पूरा हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS