श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी : माता वैष्णो देवी के लिए चेन्नई से एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए समय और रूट

माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी जाने के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध होगी। इसके लिए रेलवे द्वारा चेन्नई से माता वैष्णो देवी के लिए अंडेमान एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी और इससे वैष्णो देवी जाने वाले हजारों यात्रियों को बहुत फायदा पहुंचेगा।
गौरतलब है कि कोरोना काल से रेलवे द्वारा अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन को बंद किया हुआ था। रेलवे द्वारा इसे दोबारा से शुरू किया जा रहा है। कोरोना काल के बाद से ही बंद पड़ी चेन्नई से माता वैष्णोदेवी के लिए अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी जिससे हजारों यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।श्रद्धालु भी बिना किसी परेशानी के सीधे माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस लौट सकेंगे। गौरतलब है कि गत 23 मार्च 2021 को कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा था तो उस दौरान सभी ट्रेनों के पहिए थम गए थे। सब कुछ अनलॉक होने के बाद ज्यादातर ट्रेनें वापस ट्रैक पर लौट चुकी हैं लेकिन चेन्नई से दिल्ली, जींद होते हुए माता वैष्णो देवी, कटरा तक जाने वाली ट्रेन अभी तक बंद पड़ी थी। अब इस ट्रेन को तीन जुलाई से शुरू किया जा रहा है।
रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 16031 और 16032 को चेन्नई से माता वैष्णो देवी के लिए शुरू किया है। यह ट्रेन दिल्ली से वाया रोहतक, नरवाना, जाखल, लुधियाना होते हुए माता वैष्णो देवी धाम तक पहुंचेगी। सप्ताह में तीन दिन यह ट्रेन चलेगी। प्रत्येक रविवार, बुधवार और गुरुवार को यह ट्रेन वैष्णो देवी की तरफ जाएगी तो मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को वैष्णो देवी से दिन्ली की तरफ आएगी। चेन्नई से ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह लगभग 10 बजकर 35 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
इसी तरह श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ट्रेन रात 10 बजकर 30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6 बजकर 50 बजे चेन्नई पहुंचेगी। जबकि रोहतक रेलवे जंक्शन पर यह ट्रेन रात 10 बजकर 31 मिनट, जींद जंक्शन पर रात 11 बजकर 15 मिनट, उचाना रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर 33 मिनट, नरवाना जंक्शन पर रात 11 बजकर 47 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन लुधियाना में अगली सुबह तीन बजकर 10 पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन पठानकोट में सुबह छह बजे और श्री माता कटरा देवी 10 बजकर 35 पर पहुंच जाएगी। दिल्ली मंडल के प्रवक्ता अजय माइकल ने बताया कि चेन्नई से वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन तीन जुलाई से शुरू हो रही है। रेलवे द्वारा इस रेल के चलाए जाने से रेल यात्रियों विशेषकर वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत फायदा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS