बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी : हिसार सर्कल के 13 बिजली घरों की क्षमता बढ़ेगी

हिसार : बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि गर्मी के मौसम में हिसार सर्कल के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति देने के लिए 13 बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बिजली मंत्री हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित बिजली पंचायत में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुन रहे थे।
उन्होंने बताया कि अगले माह में 132केवी के बीड़ बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 50 एमवीए, 33केवी के राजगढ़ रोड़ स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 35 एमवीए, 33केवी के सैक्टर-14 स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 25 एमवीए, 33केवी के सीसवाल स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 18 एमवीए, 33केवी के मंगाली स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 20 एमवीए की जाएगी। इसी प्रकार 33केवी के बड़सी स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 14 एमवीए, 33केवी के थुराना स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 14एमवीए, 33केवी के सिसाय स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 30 एमवीए, 33केवी के खरड़ अलिपुर स्थित बिजली घर की क्षमता 14एमवीए, 33केवी के खरक पुनिया स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 20एमवीए की जाएगी।
बिजली मंत्री ने बताया कि 33 केवी के मुंढाल स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 28 एमवीए, 33केवी के सैक्टर 27-28 स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 10एमवीए, 132केवी के खेदड़ स्थित बिजली घर की क्षमता बढ़ाकर 50 एमवीए करने संबंधी कार्य शीघ्र आरंभ कर दिए जाएंगे। इन कार्यों पर 14.2 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये कार्य पूर्ण होने के बाद लगभग एक लाख उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत के निवारण की दिशा में आयोजित की जा रही बिजली पंचायतों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। पिछली बिजली पंचायत में 74 शिकायतें मिली थी, जिनमें से 42 शिकायतों का पूर्ण रूप से निवारण कर दिया गया है, जबकि 7 शिकायतों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनसमस्याओं के निवारण बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS