कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर : फतेहाबाद में बनेगा ईएसआई अस्पताल, अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

सुरेन्द्र असीजा : फतेहाबाद
सरकारी, अर्द्धसरकारी, लिमिटेड, प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य संस्थागत को अब ईलाज के लिए फतेहाबाद से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इम्पलाइज स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन (ईएसआईसी) यहां सैक्टर 9 में डिस्पेंसरी खोलने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने सेक्टर 9 में करीब आधा एकड़ जगह भी मांगी है। जिला नगर योजनाकार ने सेक्टर 9 में 0.53 एकड़ जगह ईएसआई को अलॉट कर दी है। शीघ्र ही ईएसआई डिस्पेंसरी का काम शुरू हो जाएगा।
इम्पलाइज स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन (ईएसआईसी) के तहत जिले में करीब 9 हजार लाभार्थी आते हैं, जो यहां पर सरकारी व अर्द्धसरकारी के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं में काम करते हैं। उनका ईएसआई के तहत स्वास्थ्य बीमा है और उन्हें विभाग ने कार्ड भी जारी किया हुआ है, जिसका नाममात्र शुल्क हर महीने जमा करवाया जाता है। अब तक यहां ईलाज के लिए कोई सुविधा नहीं थी। किसी भी कर्मचारी के बीमार होने की स्थिति में उन्हें टोहाना स्थित ईएसआई की डिस्पेंसरी में जाना पड़ता था। टोहाना डिस्पेंसरी में एक फार्मासिस्ट, एक मेडिकल अफसर तैनात है। अगर बीमार कर्मचारी का वहां ईलाज संभव हुआ तो उसे चिकित्सा सेवाएं दी जाती हैं अन्यथा उन्हें ईएसआई डिस्पेंसरी में तैनात मेडिकल अफसर अन्य अस्पताल में रेफर कर देता है। फतेहाबाद शहर में ईएसआई के पैनल में एकमात्र सद्भावना अस्पताल ही है लेकिन यहां केवल टोहाना से रेफर होकर आने वाले मरीजों का ही उपचार किया जाता है। नियम के अनुसार जहां 1500 से ज्यादा लाभार्थी हो, वहां ईएसआई डिस्पेंसरी होनी अनिवार्य है। फतेहाबाद में इस समय 9 हजार लाभार्थी है जिनके पास ईएसआई द्वारा जारी किया गया कार्ड है। इनका ईलाज सेंट्रल गर्वमेंट हैल्थ सर्विसिस द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाता है। अब इम्पलाइज स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन (ईएसआईसी) ने हुडा विभाग से डिस्पेंसरी खोलने के लिए जगह मांगी तो जिला नगर योजनाकार विभाग ने सैक्टर 9 में 0.53 एकड़ जगह उन्हें अलाट कर दी है, जहां पर शीघ्र ही डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
फतेहाबाद। सेक्टर 9 में ईएसआई डिस्पेंसरी की जगह अलाटमेंट को लेकर तैयार की गई ड्राइंग।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS