किसानों के लिए खुशखबरी : सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2700 मीट्रिक टन खाद पहुंची

किसानों के लिए खुशखबरी :  सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2700 मीट्रिक टन खाद पहुंची
X
अगले दो से तीन दिनों के अंदर खाद विक्रेताओं तक खाद पहुंच जाएगा। जिसके बाद किसान आसानी से खाद प्राप्त कर पाएंगे।

सोनीपत जिले में रबी सीजन में डीएपी खाद की कमी झेल रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2700 मीट्रिक टन खाद का रैक लगा है। जिसके बाद न सिर्फ सोनीपत के किसानों को लाभ पहुंचेगा, बल्कि रोहतक व पानीपत के किसानों को भी सोनीपत से खाद भेजा जाएगा। अगले दो से तीन दिनों के अंदर खाद विक्रेताओं तक खाद पहुंच जाएगा। जिसके बाद किसान आसानी से खाद प्राप्त कर पाएंगे।

दरअसल, मौजूदा समय में किसान रबी सीजन की फसलों की बिजाई में जुटे हुए है। सोनीपत जिले में लगभग 1 लाख 45 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई करने का लक्ष्य रखा गया है। गेहूं की बिजाई के दौरान डीएपी खाद की डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन डिमांड के हिसाब से जिले में डीएपी खाद का स्टॉक कम था। ऐसे में किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। वहीं कृषि विभाग किसानों को डीएपी के स्थान पर अन्य एनपीके खाद व एसएसपी खाद का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी कर रहा है, ताकि डिमांड को कंट्रोल किया जा सके। ऐसे में अब सोनीपत रेलवे स्टेशन पर लगे डीएपी खाद के रैक से किसानों को राहत मिली है।

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भले ही बुधवार को 2700 मीट्रिक टन खाद पहुंचा है। लेकिन सोनीपत के किसानों के हिस्से 1 हजार मीट्रिक टन खाद ही आएगा। बाकी खाद रोहतक व पानीपत जिलों में वितरित किया जाएगा। दिसम्बर माह में पहले सप्ताह तक डीएपी खाद की डिमांड अधिक रहती है, उसके बाद डिमांड में कमी आती है। कृषि विभाग किसानों का आह्वान कर रहा है कि वे अधिक रासायनिक खादों का इस्तेमाल न करे।

किसानों के लिए 2700 मीट्रिक टन खाद सोनीपत आया है। जिसमें से एक हजार मीट्रिक टन खाद सोनीपत में वितरित होगा। अगले दो दिनों में खाद विक्रेताओं तक खाद पहुंच जाएगा। किसानों का आह्वान किया गया है कि जिले में खाद की कोई कमी नही है, इसलिए अतिरिक्त स्टॉक खरीदकर न रखे। - अनिल सहरावत, जिला कृषि अधिकारी।

Tags

Next Story