किसानों लिए खुशखबरी : एक नवंबर से हरियाणा में एमएसपी पर खरीदी जाएगी मूंगफली

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य के मूंगफली उत्पादकों को बड़ी राहत प्रदान की है। सरकार ने एक नवंबर से मूंगफली की खरीद 5,275 रुपये के समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने (peanuts) का फैसला किया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस पीके दास ने दी जानकारी दी है।
सात मंडियों में एक नवम्बर से मूंगफली की खरीद शुरू होगी। हिसार जिले में हिसार और आदमुपर, फतेहाबाद में फतेहाबाद और भट्टूकलां, सिरसा जिले में नाथुश्री चौपटा ,ऐलनाबाद और कालांवाली में खरीद होगी। 17 हजार एकड़ में पैदा हुई मूंगफली का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हुआ है। पीके दास ने कहा 42 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। 3 हजार करोड़ की पेमेंट की गई है जबकि शुरुआत में जो ऑफलाइन खरीद हुई उसकी पेमेंट अभी प्रोसेस नहीं की गई है। प्रदेश में अभी तक 756 टन मूंग ,2 लाख 80 हजार टन बाजरा और मक्का 2 हजार 471 टन खरीदा गया है।
बता दें कि इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,275 रुपये तय किया गया है | किसानों को इस दाम पर बेचने के लिए पंजीकरण करवाना होता है | पंजीकरण करवाने के पश्चात् ही किसान इन फसलों को मंडी में समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। अब मनोहर सरकार ने भी मूंगफली की खरीद 5,275 रुपये के समर्थन मूल्य पर खरीदने पर फैसला लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS