हरियाणा के लिए अच्छी खबर : भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट कराए चार टैंकर, नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी

कोरोना के बीच हरियाणा के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट से ऑक्सीजन के चार टैंकर एयरलिफ्ट करवाए हैं। इनमें से दो टैंकर गुरुवार को और दो शुक्रवार को एयरलिफ्ट कराए गए हैं। भुवनेश्वर के अंगुल टाटा प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर कल पहुंच जाएंगे। कल ऑक्सीजन के 4 टैंकर राउरकेला प्लांट से भी पहुंच रहे हैं।
उसके बाद हरियाणा में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन हो जाएगी। बता दें कि सीएम मनोहर लाल के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा का कोटा 70 मीट्रिक तक बढ़ाकर कुल 232 मीट्रिक टन किया गया है। गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर बैठक की थी।
Haryana: 2 Oxygen tankers airlifted from Bhubaneswar yesterday & 2 today. Tankers to also reach from Angul Tata Plant, 4 Oxygen tankers from Rourkela Plant reaching tomorrow. CM held a meeting over Oxygen supply last night. Oxygen quota of the state has been increased to 232 MT. pic.twitter.com/IKQD654PDV
— ANI (@ANI) April 30, 2021
ऑक्सीजन के 2 टैंकर कल और 2 टैंकर आज भुवनेश्वर से एअरलिफ्ट कराए गए हैं।
— CMO Haryana (@cmohry) April 30, 2021
अंगुल टाटा प्लांट भुवनेश्वर से ऑक्सिजन के टैंकर कल पहुँच जाएंगे। इसके साथ ही कल 4 ऑक्सीजन के टैंकर राउरकेला प्लांट से और पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/QWFU2wbOSw
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS