इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारकों के लिए Good News : डाकिए से भी करा सकते हैं वाहनों का बीमा

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारकों के लिए अच्छी खबर हैं। इन खाता धारकों को अगर अपने वाहनों का बीमा या जनरल इंश्योरेंस कराना है तो निजी इंश्योरेंस कंपनियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। पोस्ट आफिस जाकर या फिर घर बैठे ही इनको बीमा की सुविधा मिल जाएगी। जी हां, डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से लोगों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। जिन लोगों का खाता पोस्ट ऑफिस में नहीं है, वे भी कुछ ही देर में अपना खाता खुलवाकर बीमा करा सकते हैं।
दरअसल, डाक विभाग लोगों को सुविधा देने के लिए लगातार आवश्यक कदम उठा रहा है। विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। इसी दिशा में अब घर बैठे बीमा किए जाने की सुविधा शुरू की गई है। अधिकारियों की मानें तो अभी बहादुरगढ़ में यह प्रक्रिया चालू नहीं हुई है, लेकिन इस दिशा में कार्य जरूर किया जा रहा है। जल्द ही प्रक्रिया चालू हो जाएगी। ग्राहकों को वाहन बीमा सुविधा देने के लिए दो कंपनियों से अनुबंध किया गया है। वाहन का बीमा एक या तीन सात तक का कराया जा सकता है। जिन लोगों के खाते डाकघरों में हैं, उन्हें बीमा कराने की जानकारी देने के लिए मेसेज भेजे जा रहे हैं। पोस्टमैन को भी लोगों को जानकारी देने के लिए कहा गया है।
इस सुविधा का लाभ पाने के लिए लोगों को 155229 पर कॉल करनी होगी। यह सुविधा लेने के लिए ग्राहकों के पास आईपीपीबी खाता होना जरूरी है। यदि किसी ने खाता नहीं खुलवाया है तो वह महज 100 रुपये देकर नया खाता खुलवा सकता है। बीमा की पूरी प्रक्रिया पेपरलैस है। ग्राहक के फोन करने पर डाकिया घर आ जाएगा और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी हासिल कर बीमा कर देगा। बीमा की धनराशि आईपीपीबी खाते से डेबिट होगी। बीमा पॉलिसी भी तुरंत ग्राहक की ई-मेल आईडी पर पहुंच जाएगी। पोस्टमास्टर दीपक मल्होत्रा ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से यह सुविधा शुरू की गई है। निश्चित ही इससे लोगों को लाभ मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS