यात्रियों के लिए खुशखबरी : तीन अप्रैल से नेशनल हाईवे नंबर 152डी से होकर जाएगी चंडीगढ़ के लिए सीधी बस

हरिभूमि न्यूज जींद । जींद से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। तीन अप्रैल से जींद से चंडीगढ़ तक नेशनल हाईवे नंबर 152डी से होकर सीधी बस सेवा शुरू होने जा रही है। जींद से कैथल, पेहोवा होकर चंडीगढ़ जाने में साढ़े तीन से चार घंटे लग जाते हैं लेकिन 152डी से होकर जाने में मात्र अढ़ाई घंटे का समय ही लगेगा। जिसके चलते बस के शुरू होने से यात्रियों के समय की बचत होगी।
पांच रुपये किराया भी होगा कम
जींद से कैथल, पेहोवा होकर चंडीगढ़ जाने में 240 रुपए किराया लगता है तो वहीं 152डी से होकर जाने में 235 रुपये किराया लगेगा। तीन अप्रैल से प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे बस जींद बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए निकलेगी। सफीदों रोड पर जामनी के पास से बस नेशनल हाइवे नंबर 152डी पर एंट्री करेगी जो सीधे अंबाला के इस्माइलाबाद के पास हाइवे से नीचे उतरेगी। यहां से अंबाला, डेराबसी, जिरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। हाइवे पर जींद-असंध रोड के क्रॉसिंग पर, राजौंद-असंध रोड की क्रॉसिंग पर, पेहोवा-कुरुक्षेत्र रोड की क्रॉसिंग पर भी बस के स्टॉपेज होंगे। वापसी में भी बस इसी रूट से आएगी और जामनी के पास से जींद-सफीदों मार्ग पर उतरने के बाद बस अड्डे पर पहुंचेगी। इस बस के चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा और बेहतर सुविधा भी मिलेगी।
जींद से प्रतिदिन सैंकडों यात्री जाते हैं चंडीगढ़
जींद से प्रतिदिन सैकडों यात्री चंडीगढ़ आते जाते हैं। पहली बस सुबह साढे़ चार बजे बस अड्ढा से निकलती है जो पटियाला चौक से होकर गुजरती है। नए निर्णय के अनुसार चंडीगढ़ के लिए 152डी से होकर बस जाने से यात्रियों को समय की तो बचत होगी, साथ ही यात्री जल्द पहुंचेंगे।
तीन अप्रैल से शुरू की जाएगी बस : दीपक कुंडू
जींद डिपो के महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि अगर इस रूट पर यात्रियों की संख्या ठीक.ठाक रहती है और डिमांड आती है तो सर्वे करवाकर बस को शुरू करवाने का प्रयास रहेगा। तीन अप्रैल से अंबाला डिपो की बस जींद से चंडीगढ़ के लिए वाया नेशनल हाइवे 152डी होते हुए शुरू होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS