उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इंटर स्टेट बस सर्विस होगी शुरू

हरिभूमि न्यूज. जींद
उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए खुशखबरी है। रोडवेज के जींद डिपो द्वारा शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के लिए इंटर स्टेट बस सर्विस (Inter State Bus Service) शुरू करने जा रही है। मथुरा और मुरादाबाद के लिए सीधी बस चलाए जाने को लेकर मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है।
आगामी दो सप्ताह में परमिट और टैक्स संबंधी प्रक्रिया को पूरी कर लिया जाएगा और फिर बसों को चला दिया जाएगा। इस रूट पर इन बसों के चलने से प्रवासी कामगारों को लाभ होगा। क्योंकि मथुरा और मुरादाबाद की तरफ जाने के लिए सीधी कोई बस सेवा शुरू नहीं है और उन्हें पानीपत से बस बदलनी पड़ती है।
गौरतलब है कि पिछले महीने हुई परिवहन विभाग की बैठक में जींद डिपो से दो इंटर स्टेट रूटों पर बसें चलाने को लेकर प्रपोजल मांगा थाए जिसके जवाब में जींद डिपो ने उत्तर प्रदेश के मथुरा और मुरादाबाद के लिए बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा है। अगर सीधे बस सुविधा जींद से इन दोनों शहरों के लिए शुरू हो जाए तो प्रवासी कामगारों को काफी सुविधा मिलेगी।लंबे रूट के यात्री मिलने से डिपो को भी काफी फायदा होगा। हालांकि लॉकडाउन से पहले मथुरा के लिए बस चलती थी लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन में बसें बंद हुई थी।
जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि मथुरा और मुरादाबाद के लिए बसें चलाने की मंजूरी मिल गई है। इन रूटों की परमिट फीस और टैक्स जमा करवाने के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से मंजूरी मिल जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS