यात्रियों के लिए खुशखबरी : भिवानी से मुंबई के लिए 2 नवंबर से दौड़ेगी सुपरफास्ट गाड़ी

यात्रियों के लिए खुशखबरी : भिवानी से मुंबई के लिए 2 नवंबर से दौड़ेगी सुपरफास्ट गाड़ी
X
  • 2 नवंबर को वलसाड-भिवानी तथा 3 नवंबर को भिवानी से वलसाड के लिए होगी रवाना
  • भिवानी से 60.5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़कर 21 घंटे 15 मिनट में पहुंचाएगी वलसाड

Bhiwani : रेलवे विभाग की ओर से मुंबई से भिवानी के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए दीपावली पर खुशखबरी दी। रेलवे ने बोरीवली-भिवानी के बीच विशेष सुपरफास्ट गाड़ी को पुन: चलाने के निर्देश जारी किए। ये गाड़ी अतीत में यात्रियों के दबाव को कम करने में अहम रही थी, लेकिन किन्हीं कारणों से बंद कर दी गई। अब इस गाड़ी को दोबारा चलाने के आदेश दिए गए हैं, जो भिवानी से मुम्बई आने जाने वाले यात्रियों के लिए दीपावली पर्व पर विशेष उपहार है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 09007 बोरीवली-भिवानी सुपर फास्ट सप्ताह में एक दिन यानि वीरवार को वलसाड से चलकर अगले दिन शुक्रवार को भिवानी पहुंचेगी और शुक्रवार को दोपहर बाद वलसाड के लिए रवाना होगी और शनिवार को मंजिल तक पहुंचेगी। रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 09007 वलसाड-भिवानी विशेष सुपरफास्ट वीरवार को 13:50 बजे रवाना होगी और रतलाम, अजमेर व जयपुर के रास्ते अगले दिन शुक्रवार को 12:26 बजे भिवानी पहुंचेगी। ये गाड़ी शुक्रवार को ही 14:45 बजे 09008 बनकर वलसाड के लिए रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 12 बजे मंजिल तक पहुंचेगी।

नवंबर में 4 व दिसंबर में 5 शुक्रवार भिवानी से दौड़ेगी

रेलवे के अनुसार 09007 वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट गाड़ी नवंबर महीने में 2, 9,16, 23 व 30 तथा दिसंबर में 7, 14, 21 व 28 तारीख को चलेगी और अगले दिन पहुंचेगी। इसी प्रकार भिवानी से गाड़ी संख्या 09008 बनकर भिवानी-वलसाड सुपरफास्ट नवंबर माह में 3, 10, 17 व 24 तथा दिसंबर में 1, 8,15, 22 व 29 तारीख प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी और अगले दिन वलसाड पहुंचेगी।

22 कोच की होगी सुपरफास्ट गाड़ी

वलसाड से भिवानी आते वक्त ये सुपरफास्ट 55.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ते हुए 23 घंटे 5 मिनट में पहुंचेगी जबकि वापसी में 60.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़कर 21 घंटे 15 मिनट में मंजिल तक पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे। रेल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर निरंतर सक्रिय कृष्ण महता का कहना है कि ये सुपरफास्ट बोरीवली-भिवानी के बीच तय कार्यक्रम अनुसार चलाई गई है, लेकिन बोरीवली में रेलवे द्वारा नवीनीकरण कार्य करवाया जा रहा है, इसलिए फिलहाल ये गाड़ी वलसाड-भिवानी के बीच दौड़ा करेगी।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना साहिल दलाल

Tags

Next Story