मरीजाें के लिए खुशखबरी : जींद नागरिक अस्पताल में शुरू हुई कूल्हे और घुटने के जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा

हरिभूमि न्यूज. जींद
जींद जिले के नागरिकों के लिए खुशी की खबर है कि नागरिक अस्पताल में अब कूल्हे और घुटने के जोड़ प्रत्यारोपन की सुविधा शुरू हो गई है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इस सुविधा का लाभ बिलकुल मुफ्त उठा रहे हैं। पहले इस सर्जरी के लिए मरीज को हिसार या रोहतक जाना पड़ता था। नागरिक अस्पताल जींद में इसकी शुरुआत सर्जन डा. प्रदीप कुमार द्वारा पूर्व में ही की गई थी, जिसका फायदा लगातार लोगों को मिल रहा है। डा. प्रदीप कुमार इस से पहले पीजीआई चंडीगढ़ में अपनी सेवाए दे चुके हैं।
हाल ही में जींद निवासी गुड्डी देवी का कूल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण अस्पताल में डा. प्रदीप कुमार एवं उनकी टीम द्वारा किया गया है। गुड्डी देवी द्वारा बताया गया कि वो इस बीमारी के कारण चल-फिर नहीं पा रही थी और ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रही है। अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत भी जोड़ प्रत्यरोपन के ऑपरेशन हो चुके हैं। श्याम नगर जींद निवासी शुगन चंद ने बताया कि उसका कूल्हा काफी साल पहले टूट गया था और दो बार ऑपरेशन के बाद भी उसे कूल्हे में आराम नहीं मिला है। डा. प्रदीप कुमार ने उसके कूल्हे का जोड़ बादल दिया है और वह अब बिलकुल ठीक हो गया है। वही रामराय गेट जींद निवासी संतरो देवी का कूल्हा एक्सिडेंट में टूट गया था उसका भी डा. प्रदीप कुमार द्वारा कूल्हे का जोड़ बदल दिया गया। जिसके चलते वो अगले ही दिन चलने फिरने लगी। श्याम नगर निवासी शीला देवी के घुटने के जोड़ का भी सफल प्रत्यारोपन आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त किया गया।
कहां से ले स्वास्थ्य लाभ
कुल्हे के जोड़ बीमारी से पीडि़त लोग जींद नागरिक अस्पताल मे मंगलवार एवं शुक्रवार को कमरा संख्या नौ हड्डी रोग की ओपीडी में डा. प्रदीप कुमार से मिल सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त हुआ इलाज : पीएमओ
नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कादियान ने डा. प्रदीप कुमार एवं ऑपरेशन टीम, डा. अमित, डा. विशाल, डा. अजय को बधाई दी एवं बताया की आयुष्मान भारत योजना के तहत ऐसी बड़ी सर्जरी नागरिक अस्पताल जींद में मुफ्त हो रही है। इसके साथ ही डा जितेंद्र कादियान ने आमजन को आह्वान किया की जिले के लोग इस सुविधा का लाभ उठाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS