प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों के लिए खुशखबरी, हिसार नगर निगम कार्यालय में आपत्तियों दूर करने के तीन हेल्प डेस्क स्थापित

हिसार। प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी आपत्तियों व शंकाओं को लेकर नगर निगम कार्यालय में तीन हेल्प डेस्क बनाए गए है। जहां पर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सभी आपत्तियों को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा और उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी आपतियों व जानकारी के लिए शहर में लगभग 40 जगह क्यूआर कोड के होर्डिंग लगाए गए हैं। क्यूआर कोड को स्कैन करके शहरवासी पोर्टल पर अपना विवरण चेक कर सकते है।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि निगम कार्यालय में तीन हेल्प डेस्क बनाये गये है। जिसका कार्य प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी कार्य होगा। हेल्प डेस्क होने के बाद काम में तेजी आयेगी। मेरी शहरवासियों से अपील है कि क्यू आर कोड स्कैन करे व हेल्प डेस्क का प्रयोग करे।
उप निगम आयुक्त वीरेंद्र सहारण ने बताया कि आमजन https://ulbhryndc.org पोर्टल पर जाकर अपनी प्रापर्टी आईडी कालोनी नाम या नक्शे पर प्रॉपर्टी की पहचान चेक कर सकते है। यदि उनमें कोई सुधार चाहते है तो ऑनलाइन ही पोर्टल पर रेंज ऑबजेक्शन पर जाकर अपना नया विवरण दस्तावेज के साथ अपलोड कर सकते हैं। नगर आयुक्त के सुपरविजन में आपके प्रॉपर्टी विवरण को दुरुस्त किया जाएगा। तीनों काउंटरों पर पूनम, शिल्पा, सुवेश्ता व कुलदीप की ड्यूटी लगाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS