रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर : ट्रेनों में दोबारा शुरू होगी मासिक पास सुविधा, कोरोना काल में कर दिए थे बंद

रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर : ट्रेनों में दोबारा शुरू होगी मासिक पास सुविधा, कोरोना काल में कर दिए थे बंद
X
मंथली सीजन टिकट ( मासिक पास) तीन सितंबर से रेलवे स्टेशनों पर बनेगी। इससे रोज सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बुधवार देर शाम रेलवे मुख्यालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है।

हरिभूमि न्यूज.अंबाला

कोरोना की वजह से बंद पड़ी रेल पास सुविधा शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। रेलवे की ओर से वीरवार को इसकी घोषणा की गई। करीब एक साल से यह सुविधा दैनिक रेल यात्रियों के लिए बंद पड़ी थी। इसकी वजह से उन्हें बेहद दिक्कतें होती थी। मगर अब उन्हें राहत मिलने जा रही है। दैनिक रेलयात्रियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। दरअसल कोरोना के कारण पिछले एक साल से रेलवे स्टेशन वीरान पड़े हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस कम होने के बाद से ट्रेनें पटरियों पर लौट रही हैं। इसकी वजह से सबसे बड़ी परेशानी रेल यात्रियों को हो रही थी।

बंद पड़ी थी पास सुविधा

कोरोना के कारण रेलवे की ओर से ट्रेनों को बंद करने के साथ ही पास सुविधा भी बंद कर दी गई थी। दैनिक रेल यात्रियों को चुनिंदा ट्रेनों में सफर करने के लिए भी आरक्षण करवाना पड़ रहा था। साथ ही तमाम लोकल ट्रेनें भी बंद पड़ी थी। मगर अब शुक्रवार से रेलवे पास सुविधा खोलने जा रहा है। रेलवे अधिकारियों की ओर से इस सिलसिले में जरुरी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इन शहरों को रोज जाते हैं यात्री

अंबाला से रोजाना हजारों यात्री रोज दूसरों शहरों में जाते हैं। सबसे ज्यादा यात्री अंबाला से चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सहारनपुर, करनाल, पानीपत, राजपुरा कारोबार के सिलसिले में जाते हैं। मगर कोरोना की वजह से ठप पड़ी रेल व्यवस्था के कारण इन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। इन यात्रियों को कारोबार के लिए इन शहरों में वैकल्पिक साधनों के जरिए जाना पड़ रहा है जिसके कारण उन्हें आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हो रहा था। यही नहीं इनका समय भी ज्यादा बर्बाद होता था। मगर अब लोकल ट्रेनों के साथ पास की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। पास सुविधा के लिए लोकल ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल की कुछ शर्तों की भी पालना करनी होगी ताकि यह वायरस विस्तार न ले सके।

Tags

Next Story